पटना, 6 जुलाई। पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार यानी 6 जुलाई को खेले गए मुकाबले में एफसीआई ने साधनापुरी सीसी को 107 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस एफसीआई ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। रणवीर (50 रन) की बदौलत एफसीआई ने 32.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 186 रन बनाये। रौशन ने 33 और साहिल कुमार ने 20 रन की पारी खेली।
साधनापुरी सीसी की ओर से पीयूष ने 3 विकेट चटकाये।
जवाब में साधनापुरी सीसी की टीम 23 ओवर में 79 रन पर ऑल आउट हो गई। सबसे ज्यादा 34 रन अतिरिक्त के सहारे बने। एफसीआई की ओर से पीयूष कुमार ठाकुर और अनुज मिश्रा ने 3-3 विकेट चटकाये। विजेता टीम पीयूष कुमार ठाकुर (5 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
एफसीआई : 32.5 ओवर में 186 रन पर ऑल आउट, हर्षवर्धन 12, साहिल कुमार 20, रणवीर 50, रौशन 33, अतिरिक्त 48, क्रिशु मिश्रा 1/23, राहुल कुमार 2/29, साहिल 2/37, सारस 2/25, पीयूष 3/33.
साधनापुरी सीसी : 23 ओवर में 79 रन पर ऑल आउट, साहिल 11, अतिरिक्त 34, रौशन कुमार 2/14, सुभाष 1/19, पीयूष कुमार ठाकुर 3/9, आयुष 1/15, अनुज मिश्रा 3/13