बेगूसराय। बिहार क्रिकेट संघ के नव निर्वाचित सचिव अमित कुमार के पिताजी फुलेश्वर सिंह की गुरुवार की रात बेगूसराय के मटिहानी विधान सभा के भैरवार ग्राम स्थित अपने पैतृक आवास पर निधन हो गया।
परिवार से मिली जानकारी के अनुसार रात में उन्हें अचानक बेचैनी होने लगी, परिजन जब तक उन्हें अस्पताल ले जाते तब तक उनकी मौत चुकी थी।
फुलेश्वर सिंह के निधन पर बिहार क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, जिला संघों के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल, खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सह परबत्ता विधायक संजीव कुमार, बिहार क्रिकेट लीग के संयोजक ओम प्रकाश तिवारी, पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा, रविशंकर प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार, बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह, अरवल जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुश्री योशिता पटवर्धन, अनंत कुमार, अभिषेक पटेल तथा बिहार क्रिकेट संघ के लॉजिस्टिक प्रबंधक धर्मवीर पटवर्धन सहित बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने शोक संवेदना व्यक्त की है और इन सबों ने कहा है कि हमारी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि अमित व उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की ताकत दें।