अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में भागीरथी गंगा ट्रॉफी के लिए आयोजित अररिया जिला क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच में फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ए ने पैंथर क्रिकेट क्लब को 127 रनों से पराजित किया।
शहर के नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस फारबिसगंज एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। आदित्य राज ने 66, शिवम कुमार ने 34, संजू कुमार सिंह ने 31 रन बनाए।
पैंथर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मनोज ने 3, रवि शंकर और सूरज झा ने दो-दो विकेट लिये।
जवाबी पारी खेलने उतरी पैंथर के बल्लेबाज़ फारबिसगंज एकेडमी की गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके और पूरी टीम 18 ओवर में 92 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दीपक कुमार ने 21 और मनोज ने 17 रन बनाए।
आज के मैच के निर्णायक अनामी शंकर और शादाब शमीम तथा स्कोरिंग का कार्य उज्जवल कुमार ने किया है। इस अवसर पर बिहार ओलंपिक संघ के पूर्व सदस्य सत्येंद्रनाथ शरण, जिला क्रिकेट संघ के सचिव ओम प्रकाश जायसवाल, गोपेश सिन्हा, चांद आजमी, अमित सेनगुप्ता, वकार आलम, अरशद, ग्राउंड्स मैन राजेश आदि मौजूद थे।