आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित भोजपुर जिला क्रिकेट लीग में एक्सट्रीम इलेवन (सीनियर डिवीजन) और आरा क्रिकेट अकादमी ए (जूनियर डिवीजन) ने जीत हासिल की।
शहर के महाराजा कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए सीनियर डिवीजन लीग के मैच में स्ट्रिम इलेवन क्रिकेट क्लब के कप्तान विपुल सिंह ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
जूनियर ब्वॉयज क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया। अभिषेक रंजन में 41 रन, संस्कार ने 15 रन, कुंदन कौशिक ने 17 रन, देवेश प्रताप ने 17 रन, रितेश कुमार ने 14 रन और लव कुमार ने 13 रनों का योगदान किया। एक्सट्रीम इलेवन की तरफ से विपुल ने चार, समरेश में भी सर्वाधिक चार विकेट और पुरुषोत्तम ने एक विकेट लिया।
155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक्सट्रीम इलेवन की टीम ने सौरभ के 67 रन की बदौलत यह मैच 5 विकेट से जीत लिया।
जूनियर ब्वॉयज की तरफ से कुंदन ने दो, अमित ने दो और अरविंद ने एक विकेट प्राप्त किया। आज के मैच की अंपायरिंग राकेश कुमार एवं अविनाश कुमार ने की। स्कोरिंग ललित ने की।
जैन कॉलेज आरा के मैदान पर खेली गई जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में उमेश क्रिकेट क्लब ग्रीन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट खोकर कर 186 रनों का लक्ष्य आरा क्रिकेट अकादमी ए के समक्ष रखा।
उमेश क्रिकेट क्लब ग्रीन की ओर से प्रियंक राज ने 16 रन, आदित्य ने 39 रन, उत्तम ने 44 रन, विशाल ने 19 रन, अमरजीत ने 25 रनों का योगदान दिया। आरा क्रिकेट अकादमी ए की ओर से अक्षत देव ने दो विकेट, सचिन, संदीप, विनित और सुंदरम ने एक एक विकेट प्राप्त किया।
जवाब में आरा क्रिकेट अकादमी ए ने सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आरा क्रिकेट अकादमी ए की ओर से अर्जुन उपाध्याय ने 22 रन, अक्षत देव ने 22 रन, अभिषेक ने 19 रन, विनित ने 23 रन, अभिनव मिश्रा ने नाबाद 50 रनों का योगदान दिया।
उमेश क्रिकेट क्लब ग्रीन की ओर से उत्तम राज ने दो विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार आरा क्रिकेट अकादमी ए ने उमेश क्रिकेट क्लब ग्रीन को तीन विकेट से पराजित किया। इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनित कुमार राय उर्फ़ ज्ञानू ने दी।