पटना, 4 फरवरी। पाटलिपुत्र खेल परिसर से सटे चलने वाली ट्रैम्फेंट क्रिकेट ग्राउंड पर कोच अशोक कुमार छोटू के सौजन्य से एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें आदर्श कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 12 रन देकर 6 विकेट चटकाये।
ट्रैम्फेंट रेड की ओर से प्राची सिंह ने 23, रिषभ ने 20 रन, अनूप ने 24 रन बनाये। जबकि ब्लू की ओर आदर्श ने 12 रन देकर 6, अर्णव ने 3 विकेट चटकाये।
ट्रैम्फेंट ब्लू की ओर से अंश ने 16, गौरव ने 14, माया शंकर ने 13 और स्नेहा प्रकाश ने 20 रन बनाये। रेड की ओर से दक्ष ने 16 रन देकर 4, प्राची सिंह ने 15 रन देकर 3 और आयुष ने 20 रन देकर 3 विकेट चटकाये।

