पटना। बुधवार को सकरा प्रखंड के केशोपुर गांव में बाबू एफसी फाउंडेशन ने अपना दूसरा सालगिरह मनाया। इस अवसर पर एक प्रदर्शनी फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया जिसमें आरपीएफ ईसीआर, दानापुर और एकलव्य फुटबॉल मधुबनी के बीच आमने-सामने हुई और विजेता एकलव्य फुटबॉल की टीम बनी।
टीम की तरफ से पहला और तीसरा गोल आफताब आलम और दूसरा गोल राहुल ने किया।
इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन सकरा प्रखंड के प्रमुख नूर आलम एवं बिहार महिला फुटबॉल संयोजक असगर हुसैन ने किया।
मैच समाप्ति पर फाउंडेशन के अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन ने वर्चुअल तरीके से दोनों टीमों को एवं आयोजकों को बधाई दी और हौसला बढ़ाया। इस मौके पर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष महेश राय, सचिव अशोक राय, सदस्य बाबू लाल राय, मालिक प्रसाद, तौकिर आजाद, कुशेश्वर राय, कैलाश राय, राम प्रकाश राय, रिजवान आलम मौजूद थे। रेफरी की भूमिका में तरुण प्रकाश, अजिताभ कुमार, दीपक कुमार और अविनाश कुमार मौजूद थे।
निशा क्लिनिक सकरा, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, केडीएस क्लासेज, पेफी बिहार, अरुणादित्य ट्रस्ट एवं हीलिंग टच फिजियोथेरेपी संयुक्त रूप से कार्यक्रम के प्रायोजक थे। यह जानकारी बाबूएफसी फाउंडेशन के फाउंडेश चेयरमैन सोनू बाबू ने दी।