पटना। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी में एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें बीसीसीए रेड ने बीसीसीए ग्रीन को 40 रन से पराजित किया। इस पहले एकेडमी में सुबह में झंडोत्तोलन किया गया।
प्रदर्शनी मैच में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर में 160 रन बनाये। रोहित युवा ने 21,दिग्विजय ने 9, मंजय ने 24, पल्लव ने 13, हर्ष राज ने 47, अल्फाज ने 9 और आनंद ने नाबाद 12 रन बनाये। ग्रीन की ओर से अनुराग ने दो, रोहित ने 2, रितिक ने 4, दीपेश ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में ग्रीन की टीम 120 रन पर ऑल आउट हो गई। सोनू ने 27, आशुतोष ने 26, दीपेश ने 8, राहुल ने नाबाद 22 और सचिन ने 17 रन बनाये। रेड की ओर से हर्ष ने 4, अर्जुन ने 3, आनंद ने 1 विकेट चटकाये। हर्ष राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।