पटना। राजधानी के खेमनीचक इलाके में स्थित एम्ब्रुनी टैलेंट ट्री क्रिकेट एकेडमी में बुधवार को खेले गए प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में एबी इलेवन ने डीएमएस को दो विकेट से हराया।
40-40 ओवर के इस मैच में डीएमएस क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 36 ओवर में सभी विकेट खोकर 241 रन बनाये। अभिषेक ने 70 गेंदों में 65, राहुल ने 73 गेंदों में 55 रन बनाये।
जवाब में एबी इलेवन ने 32 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। वेदांत चौबे ने 116 गेंदों में 118 रन बनाये। वैभव ने नाबाद 65 रन बनाये।
मैच के दौरान एकेडमी के मुख्य सलाहकार सौरभ चक्रवर्ती मौजूद थे और उन्होंने एकेडमी के पिच की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्लेयर भी यहां मैच खेल कर काफी खुश हैं।