पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष खेमे के कार्यकारी सचिव सह संयुक्त सचिव कुमार अरविंद एसोसिएशन में भरे दलालों से परेशान हैं। उन्होंने अपनी इस पीड़ा को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष खेमे के पदाधिकारियों के लिए बने इंटरनल व्हाटशएप ग्रुप पर व्यक्त की है। उन्होंने लिखा है कि एसोसिएशन इन दलालों से उबर नहीं पाया है और यही मेरी पीड़ा है। साथ में उन्होंने आगे लिखा है बिहार क्रिकेट एसोसिएशन प्रीपेयर फॉर नेक्सट।
उनके इस मैसेज पर इस ग्रुप से जुड़े बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के पदाधिकारियों के साथ-साथ जिला संघों के पदाधिकारियों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। किसी ने कहा कि हम आपकी बातों से सहमत हैं तो किसी ने लिखा है कि जब आपने अपनी पीड़ा सार्वजनिक की तो आप उन दलालों को पहचानते होंगे। कृपा कर सबों को उनसे परिचित कराएं ताकि उनके दलाली की दुकान बंद हो सके बांकी के लोग भी सावधान हो सकें।
कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के अधिकारी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा है कि परिवार में विद्वेश फैलाने वाले दलालों की पहचान कर उन्हें संस्था से टर्मिनेट करने की आवश्यकता है। एक साथ राजनीति और नौकरी दोनों संभव नहीं है। मैंने तो समय-समय पर अध्यक्ष जी या संस्था के सम्मानित जनों को सचेत किया है। वैसे मेरी राय में हमलोगों को फिजूल चीजों से बचने की आवश्यकता है। इस मैसेज पर कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के एक पदाधिकारी और एक जिला संघ के पदाधिकारी ने अपनी सहमति प्रदान की है।
एक जिला संघ के सचिव ने लिखा है कि योग्यता की अनदेखी करना, यह भी गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। इन सब से सुरक्षित रहने के लिए बिहार क्रिकेट संघ को अपने नियमों के साथ ही संचालित करने की आवश्यकता है। किसी व्यक्ति विशेष से नहीं, अगर नियम का पालन होगा तो बाकी सब अपने आप ठीक हो जायेगा। व्यक्तिवाद से मुक्त होकर ही सही निर्णय लिया जा सकता है।
एक जिला संघ के तदर्थ समिति के चेयरमैन ने इस अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा है कि दलाल तो हर क्षेत्र में या हर जगह मिलते हैं, उन दलालों को दलाली करने के रास्ते बंद कर दें तो वे या दलाली छोड़ देंगे या संस्था। कुछ दलालों के कारण यह निर्वाचित कमेटी परेशान होने लगे तो बहुत चिंता का विषय है। इन सब को नजरअंदाज कर हमें क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए।
व्हाटशएप ग्रुप में चैटिंग के मामले की जानकारी आज विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त हुई है। सोमवार को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष खेमे के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक है। अब देखना है कि बैठक में इस मामले पर विचार कर फैसला होता है।