Monday, November 17, 2025
Home बिहारअन्य परीक्षा बनाम खेल : ड्रीम प्रोजेक्ट मशाल खेल के उद्देश्यों पर संकट

परीक्षा बनाम खेल : ड्रीम प्रोजेक्ट मशाल खेल के उद्देश्यों पर संकट

तिथियों के टकराव से दुविधा में छात्र-छात्राएं, विभागीय अधिकारियों से अपील,जल्द निकालें समाधान

by Khel Dhaba
0 comment

पटना, 10 सितंबर। राज्य के सरकारी विद्यालयों में अद्र्ध वार्षिक परीक्षाओं के आयोजन से बिहार राज्य प्रतिभा खोज मशाल खेल प्रतियोगिता के उद्देश्यों पर संकट गहराया है तो वहीं सरकारी एवं निजी विद्यालयों में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता केआयोजन की तिथियां तथा परीक्षा तिथि के एक होने से छात्र-छात्राएं उलझन में हैं। राज्य के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 वीं की अद्र्ध वार्षिक परीक्षाओं को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा की तारीख एवं कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

वहीं दूसरी ओर विद्यालय खेलों की तारीखें भी घोषित कर दी गई हैं। निजी विद्यालयों में भी इन्हीं तिथियों के बीच अद्र्ध वार्षिक परीक्षाओं का संचालन होना है। इस कारण खिलाड़ी छात्र-छात्राओं के सामने दुविधा खड़ी हो गई है कि वे परीक्षा में शामिल हों या खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लें। खिलाड़ी से लेकर शिक्षक तथा अभिभावक सभी खेल और परीक्षा के इस टकराव को लेकर चिंतित हैं और मांग कर रहे हैं कि शिक्षा और खेल विभाग इस पर जल्द कोई स्पष्ट समाधान निकाले। चलिए आप इस मामले को आपको विस्तार से बताते हैं।

सत्र 2025-26 के वार्षिक खेल कैलेंडर के अनुसार बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा पहले जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 6 से 13 सितंबर और प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 26 सितंबर तक आयोजित करने का आदेश दिया था। इस तिथि को बाद में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा राज्य के विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 वीं तक केलिए आयोजित अद्र्ध वार्षिक परीक्षा को देखते हुए जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता केआयोजन तिथि को 23 से 28 सितंबर और प्रमंडलस्तरीय प्रतियोगिता 6 से 11 अक्टूबर कराने का निदेश दिया। राज्य के सरकारी विद्यालयों में 1 से आठवीं तक की परीक्षा 10 से 19 सितंबर तक आयोजित है।

इस बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 9वीं से 12वीं कक्षा की अद्र्ध वार्षिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी। नौंवीं और दसवीं कक्षा की अद्र्ध वार्षिक परीक्षा 24 से 29 सितंबर जबकि 11वीं और 12वीं की अद्र्ध वार्षिक परीक्षा 19 से 27 सितंबर तक आयोजित है। शिक्षा विभाग और समिति के नियमों केअनुसार कक्षा नौ से 12वीं तक केछात्र व छात्राओं को अर्धवार्षिक परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य है। अब परीक्षाओं और खेल आयोजनों की तिथि एक ही समय में घोषित कर दिये गए हैं। ऐसी स्थिति में वे किस ओर जाएं उनकेलिए संकट की घड़ी है।

इधर निजी विद्यालयों में अद्र्ध वार्षिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है या पहले से तय है। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित होने वाले विद्यालय खेल प्रतियोगिता में नवोदय और केंद्रीय विद्यालय को छोड़ कर सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों केछात्र व छात्राएं भाग लेते हैं।
न केवल जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता बल्कि राज्य सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट तथा खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित बिहार राज्य प्रतिभा खोज मशाल खेल प्रतियोगिता की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ी छात्र व छात्राएं संशय में है।

शाल खेल प्रतियोगिता में केवल सरकारी विद्यालयों केछात्र- छात्राओं केलिए आयोजित की गई है जिसमें कक्षा छह से लेकर 12वीं तक छात्र व छात्राएं भाग ले रही हैं। । 19 से 21 सितम्बर तक राज्य स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के विभिन्न खेलों का आयोजन पटना,आरा, बेगूसराय,गयाजी एवं मोतिहारी में होना है, जिसमें जिला टीमों को भाग लेना है। गौरतलब है कि विद्यालय, सीआसी, प्रखण्ड एवं जिला स्तर पर आयोजित मशाल खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने केबाद ही छात्र व छात्राएं जिला टीम में चयनित हुए हैं। ऐसे में इस प्रतियोगिता केआयोजन में खिलाड़ियों केभाग लेने पर संशय हैं क्योंकि छात्र व छात्राओं को परीक्षा में भाग लेना जरूरी है । ऐसे में बिहार राज्य प्रतिभा खोज प्रतियोगिता यानि मशाल खेल कार्यक्रम केउद्देश्यों का क्या होगा?

सरकारी विद्यालयों केछात्र-छात्राओं तथा उनकेअभिभावकों सहित शिक्षकों ने खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण से अपील की है कि खेल और परीक्षा तिथि केइस टकराव को लेकर जल्द ही कोई स्पष्ट समाधान निकाले या जिला स्तरीय विद्यालय खेल तथा राज्य स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता केआयोजन की तिथि को आगे बढाई जाय।

 

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights