पटना, 24 मई। पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सुपर लीग के मुकाबले में ईआरसीसी ने वाईएमसीसी को चार विकेट से हराया।
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए सुपर लीग के इस मुकाबले में वाईएमसीसी की ओर से विराट पांडेय ने 95 रन की शानदार पारी खेली जो बेकार चली गई।
ईआरसीसी की ओर से आशीष कुमार ने 52,आदित्य कुमार ने 47 रन और हर्षवर्धन ने नाबाद 45 रन बनाये जो जीत में अहम रहे। हर्षवर्धन कोप्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। ईआरसीसी के रोहित राज (30 रन, 3 विकेट) का हरफनमौला प्रदर्शन रहा।
टॉस वाईएमसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 254 रन बनाये। वाईएमसीसी की ओर से अमित कुमार ने 33, अभिषेक ने 14, रिषभ राकेश ने 26, विराट पांडेय ने 95,सूरज कश्यप ने 20,श्यामल पांडेय ने 33 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 25 रन बने।
ईआरसीसी की ओर से मुकेश पटेल ने 2,रोहित राज ने 3, प्रियांशु किमार ने 1,अभिनव सिंह ने 3 और आदित्य कुमार ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में ईआरसीसी की टीम 37.5 ओवर में 6 विकेट पर 256 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आदित्य कुमार ने 47, आशीष कुमार ने 52,रोहित राज ने 30, यश प्रताप ने 25,हर्षवर्धन ने नाबाद 45, सौरभ तिवारी ने 26,अमन अविनाश ने नाबाद 11 रन की पारी खेली।
वाईएमसीसी की ओर से सूरज कश्यप ने 3 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
वाईएमसीसी : 40 ओवर में 254 रन पर ऑल आउट, अमित कुमार 33, अभिषेक कुमार 14, रिषभ राकेश 26, विराट पांडेय 95, सूरज कश्यप 20, श्यामल पांडेय 33, अतिरिक्त 25, मुकेश पटेल 2/33, रोहित राज 3/47, प्रियांशु कुमार 1/62,अभिनव सिंह 3/35, आदित्य कुमार 1/13
ईआरसीसी : 37.5 ओवर में 6 विकेट पर 256 रन, आदित्य कुमार 47, आशीष कुमार 52, रोहित राज 30, यश प्रताप 25, हर्षवर्धन नाबाद 45, सौरभ तिवारी 26, अमन अविनाश नाबाद 11, अतिरिक्त 12, सूरज कश्यप 3/42

