पटना, 27 फरवरी। ईआरसीसी और वाईएमसीसी ने शिवनंदन पासवान मेमोरियल आमंत्रण टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ईआरसीसी ने पेसू को 5 रन से जबकि वाईएमसीसी ने अधिकारी इलेवन को नौ विकेट से पराजित किया।
28 फरवरी यानी शुक्रवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल में राजवंशीनगर सीसी का मुकाबला वाईएमसीसी जबकि राइजिंग स्टार सीसी की भिड़ंत ईआरसीसी से होगी।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत गुरुवार को पहला मुकाबला ईआरसीसी और पेसू के बीच खेला गया। टॉस पेसू ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। ईआरसीसी ने पहले बैटिंग करते हुह हर्षवर्धन के 45 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाये। पेसू की ओर से धीरज ने 3 विकेट चटकाये।
जवाब में पेसू की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। पेसू की ओर से यशस्वी शुक्ला ने 37 और शशीम राठौर ने 25 रन की पारी खेली। ईआरसीसी की ओर से विकेक ने 3 और सचिन ने 2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के विवेक कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व रणजी प्लेयर अनंत प्रकाश ने प्रदान किया।
दूसरा मैच अधिकारी इलेवन और वाईएमसीसी के बीच खेला गया। टॉस अधिकारी इलेवन ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 96 रन बनाये। अनमोल बोनी ने 23 रन की पारी खेली।
वाईएमसीसी की ओर से रिषभ राकेश और गौरव राज ने 3-3 विकेट चटकाये।
जवाब में वाईएमसीसी की टीम 10.5 ओवर में 1 विकेट पर 98 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। वाईएमसीसी की ओर से आदित्य ने 59 रन बनाये। विजेता टीम के गौरव राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजन सचिव पंकज आनंद ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
ईआरसीसी : 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन, सचिन 23,आशीष 22, हर्षवर्धन 45, यश प्रताप 14,प्रियांशु 24,विवेक 13,पवन 2/34,शुभम 1/18, राहुल राठौर 1/24, धीरज 3/24
पेसू : 20 ओवर में 6 विकेट 146 रन, शशीम राठौर 25,बाबुल 13,यशस्वी शुक्ला नाबाद 37, कुंदन शर्मा 13, पवन कुमार 20, अतिरिक्त 22, विवेक कुमार 3/28, बंटी कुमार 1/23,सचिन कुमार 2/30
दूसरा मैच
अधिकारी इलेवन : 19.2 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट अनमोल बोनी 23,कुमार रजनीश 12,मोनू कुमार 12, रौशन कुमार 13, समर कादरी 11, रिषभ राकेश 3/13,सत्यम कुमार 1/27, मोहित कुमार 1/6, गौरव राज 3/25
वाईएमसीसी : 10.5 ओवर में 1 विकेट पर 98 रन, अमित कुमार 12, आदित्य नाबाद 59, विनित कुमार नाबाद 16,समर कादरी 1/29,


