नॉटिंघम, 27 जून। भारतीय महिला क्रिकेट टीम शनिवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला के जरिए अपनी विश्व कप तैयारियों की शुरुआत करेगी। यह शृंखला न केवल विदेशी परिस्थितियों को समझने का अवसर देगी, बल्कि टीम प्रबंधन को विभिन्न संयोजनों को आजमाने का भी मौका देगी।
विश्व कप को ध्यान में रखते हुए बड़ी परीक्षा
अगले साल होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 से पहले यह श्रृंखला बेहद अहम मानी जा रही है। बीते वर्ष ग्रुप चरण से ही बाहर हो जाने वाली भारतीय टीम इस बार अपने प्रदर्शन में निरंतरता और सामंजस्य की तलाश में है। टीम प्रबंधन इस दौरे में इंग्लैंड की तेज और स्विंग करती पिचों और बदलते मौसम के प्रभाव का मूल्यांकन करेगा, ताकि भविष्य की रणनीति बेहतर बनाई जा सके।
टीम संयोजन: युवा और अनुभव का मेल
इस श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं। क्रांति गौड़, श्री चरणी और सयाली सतघरे जैसे खिलाड़ियों को पहली बार मौका दिया गया है। वहीं, शैफाली वर्मा की टीम में वापसी हुई है और उनके साथ स्मृति मंधाना के पारी की शुरुआत करने की पूरी संभावना है।
उमा छेत्री की हालिया असफल पारियों के चलते बल्लेबाजी क्रम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना के पास रहेगी।
वापसी पर निगाहें
लंबे समय बाद टीम में लौटीं ऑफ स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अमनजोत कौर पर सभी की निगाहें रहेंगी। राणा ने फरवरी 2023 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन इस साल की महिला प्रीमियर लीग (WPL) में उन्होंने प्रभावी प्रदर्शन किया था।
चोट की वजह से ये खिलाड़ी नहीं होंगी शामिल
भारत को इस सीरीज में दो प्रमुख खिलाड़ियों की कमी खलेगी—
तेज गेंदबाज रेणुका सिंह
ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर
दोनों खिलाड़ी चोट के चलते इस दौरे से बाहर हैं। ऐसे में युवा गेंदबाजों के पास खुद को साबित करने का मौका होगा।
अभ्यास मैचों में मिली हार से सबक लेने की जरूरत
भारत का इंग्लैंड दौरा अब तक अच्छा नहीं रहा है। टीम को दोनों अभ्यास मैचों में हार का सामना करना पड़ा। अब उसका सामना नैट साइवर-ब्रंट की कप्तानी में उतरी एक मजबूत इंग्लैंड टीम से होगा, जिसमें कई अनुभवी और युवा सितारे मौजूद हैं।
इंग्लैंड टीम की ताकत
इंग्लैंड की टीम में मौजूद प्रमुख खिलाड़ी:
एमी जोन्स, टैमी ब्यूमोंट, डैनी व्याट-हॉज जैसे अनुभवी नाम
सोफी एक्लेस्टोन, इसी वोंग, एलिस कैप्सी जैसी युवा प्रतिभाएं
ये खिलाड़ी भारत के लिए चुनौती बन सकती हैं, विशेषकर घरेलू परिस्थितियों में।
कुंजी खिलाड़ी और रणनीति
भारतीय टीम के लिए इस श्रृंखला में प्रदर्शन की जिम्मेदारी मुख्य रूप से रहेगी:
कप्तान हरमनप्रीत कौर
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष
इन खिलाड़ियों को शुरुआत से ही रन बनाने होंगे ताकि दबाव इंग्लैंड पर डाला जा सके।
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।
इंग्लैंड:
नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, टैमी ब्यूमोंट (विकेट कीपर), लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, एमी जोन्स (विकेट कीपर), पैगे स्कोल्फील्ड, लिंसी स्मिथ, डैनी व्याट-हॉज, इसी वोंग।
भारत बनाम इंग्लैंड महिला टी20 श्रृंखला 2025 — पूरा कार्यक्रम (IST में)
मैच संख्या | तारीख | स्थान | समय (IST) |
---|---|---|---|
पहला टी20 | 28 जून (शनिवार) | नॉटिंघम | शाम 7:00 बजे |
दूसरा टी20 | 1 जुलाई (सोमवार) | डरहम | शाम 7:00 बजे |
तीसरा टी20 | 3 जुलाई (बुधवार) | मैनचेस्टर | शाम 7:00 बजे |
चौथा टी20 | 5 जुलाई (शुक्रवार) | लीड्स | शाम 7:00 बजे |
पांचवां टी20 | 7 जुलाई (रविवार) | बर्मिंघम | शाम 7:00 बजे |