मेलबर्न, 23 दिसंबर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों के कथित अत्यधिक शराब सेवन की खबरों के बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सख्त रुख अपनाया है। इंग्लैंड पुरुष टीम के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा है कि यदि शराब के अत्यधिक सेवन के ठोस सबूत सामने आते हैं तो इसकी औपचारिक जांच की जाएगी।
इंग्लैंड का मौजूदा एशेज दौरा अब तक बेहद निराशाजनक रहा है। टीम को शुरुआती तीनों टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने एशेज ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी। इंग्लैंड पिछले 18 टेस्ट मैचों से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कोई भी टेस्ट नहीं जीत पाया है। उसने आखिरी बार 2010-11 में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती थी।
ब्रेक के दौरान रिसॉर्ट में ठहराव बना विवाद की वजह
जब इंग्लैंड सीरीज में 0-2 से पीछे चल रहा था, तब दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच टीम ने ब्रिस्बेन के उत्तर में स्थित नूसा शहर के एक समुद्र तटीय रिसॉर्ट में चार रातें बिताईं। यह दौरा पहले से तय कार्यक्रम का हिस्सा था, लेकिन इसी दौरान खिलाड़ियों द्वारा अत्यधिक शराब सेवन की खबरें सामने आईं।
रॉब की ने स्पष्ट किया कि ब्रेक लेने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन अनुशासनहीन व्यवहार स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर यह साबित होता है कि खिलाड़ियों ने अत्यधिक शराब पी, तो हम निश्चित रूप से इसकी जांच करेंगे। यह किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए अस्वीकार्य है।
उन्होंने कहा कि अब तक खिलाड़ियों का व्यवहार ठीक रहा। रॉब की के अनुसार, फिलहाल जो जानकारियां सामने आई हैं, उनसे यह संकेत मिलता है कि खिलाड़ियों का आचरण नियंत्रित और पेशेवर रहा। ब तक जो मैंने सुना है, उसके मुताबिक खिलाड़ी केवल साथ बैठे, भोजन किया और देर रात बाहर नहीं गए। थोड़ी-बहुत शराब से मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन अगर मामला इससे आगे बढ़ता है तो यह गंभीर मुद्दा बन जाएगा।
न्यूजीलैंड दौरे की रिपोर्ट्स की भी हुई थी जांच
रॉब की ने यह भी बताया कि एशेज से पहले न्यूजीलैंड दौरे के दौरान शराब सेवन से जुड़ी रिपोर्ट्स की जांच की गई थी। सीमित ओवरों की टीम के कप्तान हैरी ब्रूक और जैकब बेथेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे तीसरे वनडे से एक रात पहले वेलिंगटन में रिकॉर्ड किया गया बताया गया था।
इस पर रॉब की ने कहा कि मुझे नहीं लगा कि यह औपचारिक चेतावनी देने का मामला था। खिलाड़ियों का रात के खाने में एक गिलास वाइन पीना गलत नहीं है, लेकिन उससे आगे कुछ भी अनुशासनहीनता मानी जाएगी।
ECB का स्पष्ट संदेश
ECB ने साफ कर दिया है कि खिलाड़ियों की निजी आज़ादी और पेशेवर जिम्मेदारी के बीच संतुलन जरूरी है। यदि भविष्य में अनुशासनहीनता के ठोस सबूत मिलते हैं, तो कड़ी कार्रवाई से इंकार नहीं किया जाएगा।