पटना, 19 दिसंबर। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही रेखा राय मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में गुरुवार यानी 19 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में ऊर्जा टर्फ एफए ने जीत हासिल की। एनएससी बख्तियारपुर बनाम पीवाईएफसी के बीच खेला गया मुकाबला 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
पहले मैच में ऊर्जा टर्फ एफए ने ओम इलेवन एफसी को 3-1 से हराया। इस मैच के पहले हाफ में केतन शर्मा द्वारा खेल के 16वें मिनट में किये गए गोल की मदद से ऊर्जा टर्फ की टीम 1-0 से आगे थी। दूसरे हाफ में विमिक कुमार मुर्मु और 54 वें मिनट में अरमान ओझा ने गोल कर ऊर्जा टर्फ को 3-0 की महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी। खेल समाप्ति की ओर था। उसके नौ मिनट पहले 61वें मिनट में ओम इलेवन के साकिब आलम ने गोल कर अपनी टीम को कुछ सांत्वना दी और हार के अंतर को कुछ कम किया। इस तरह ऊर्जा टर्फ ने इस मैच को 3-1 से जीत लिया। इस मैच में रेफरी की भूमिका में किशन कुमार, विनोद प्रसाद, सुनील कुमार और अमरजीत कुमार थे। जय कुमार रजक ने विजेता टीम के विमिक कुमार मुर्मु को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
एनएससी बख्तियारपुर और पीवाईएफसी के बीच खेला गया दूसरा मैच 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ। बख्तियारपुर के आकाश और पीवाईएफसी के वैभव को पीला कार्ड दिखाया गया। पीवाईएफसी के दक्ष जैन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना फुटबॉल संघ के पूर्व उपाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा उर्फ टेनी जी ने प्रदान किया।
20 दिसंबर के मुकाबले
नाथन आईएसएफसी बनाम जूनियर शुक्ला एफए
स्पोर्टिंग एफसी बनाम पीएसएफए जूनियर