पटना। गोपालगंज जिला क्रिकेट संघ का चुनाव बुधवार को शहर के होटल रॉल्सन में मुख्य चुनाव अधिकारी परवेज हसन (एडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर) तथा बीसीए के पर्यवेक्षक अरविंद कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हो गया। चुनाव में अध्यक्ष और सचिव पद के लिए केवल एक-एक नामांकन पत्र दाखिल हुए थे जबकि उपाध्यक्ष ज्वाइंट सेक्रेट्री तथा कोषाध्यक्ष के पद पर 2 दो नामांकन पत्र दाखिल हुए थे लेकिन नाम वापसी के दिन तीनों पदों से एक प्रत्याशियों के नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए।
इस चुनाव के साक्षी सीवान डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय तिवारी तथा जिला के पूर्व समिति के कार्यकारिणी के तथा तदर्थ समिति के अलावा पूर्व के खिलाड़ी संदीप दादा, एसपी नरोत्तम, राहुल गिरी आदि उपस्थित थे। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चंद्रवंश गिरी ने सबको बधाई दी तथा गोपालगंज के क्रिकेट को आगे बढ़ाने की कामना करते हुए नवनिर्वाचित कमेटी को शुभकामना दी। जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव कुमार वंश गिरी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर बधाई दी तथा क्रिकेट को सुचारू रूप से चलाने तथा नई प्रतिभा की तलाश करने की सलाह दी।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं-
अध्यक्ष-प्रभात कुमार पंजा
उपाध्यक्ष-राकेश कुमार गिरी
सचिव-साकेत गिरी
संयुक्त सचिव-रोहन जायसवाल
कोषाध्यक्ष-आई याजुद्दीन अशरफ









