23 C
Patna
Wednesday, November 13, 2024

भोजपुर फुटबॉल लीग में एकौना और पिरौटा की टीमें जीतीं

आरा। भोजपुर जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही जिला फुटबॉल लीग में दक्षिण एकौका फुटबॉल क्लब, एकौना ने किशोर क्लब चरपोखरी को 2-0 से हराया।

शहर के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में खेल के 20वें सेकेंड में एकौना के राज कुमार ने पहला गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। मध्यांतर तक एकौना की टीम 1-0 से आगे थी।

दूसरे हाफ में खेल के 49वें मिनट में एकौना को एक पेनाल्टी मिला जिसे राजकुमार ने गोल में बदल कर अपनी टीम को 2-0 की महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी।

इस मैच के निर्णायक नंद गोपाल सिंह, प्रशांत कुमार, विशाल कुमार और सुनील कुमार थे। मैच के मुख्य अतिथि अमरनाथ सिंह और वाल्मिकी शर्मा (पूर्व फुटबॉलर) थे।

दूसरा मैच महेंद्र नारायण सिंह फुटबॉल क्लब पिरौटा और एनसीसीएस आरा के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। खेल के 55वें मिनट में पिरौटा के अरुण यादव ने गोल कर 1-0 की बढ़त अपनी टीम को दिलाई। यह बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रह पाई। खेल के 57वें मिनट में एनसीसीएस आरा के विशाल कुमार ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया जो अंत तक कायम रहा।

इस मैच में निर्णायक की भूमिका में रंजन कुमार सिनह, सुनील कुमार, सौरभ कुमार सिंह और नंद गोपाल सिंह थे। मैच के मुख्य अतिथि अरुण कुमार सिन्हा, जीतू चंद्रवंशी थे।

बिहिया में खेले गए मैच में जाधोपुर ने एनएनएफसी को 4-0 से हराया। विजेता टीम की ओर से बब्लू कुमार सिंह ने एक जबकि जितेंद्र यादव ने 3 गोल दागे। संघ के सचिव रवींद्र कुमार ने बताया कि कल पहला मैच शहीद सर्वेश्वर पांडेय फुटबॉल क्लब लौहर और गड़हनी फुटबॉल क्लब गड़हनी के बीच जबकि दूसरा मैच शाहाबाद हीरोज एथलेटिक क्लब, आरा बनाम शहीद सर्वेश्वर पांडेय फुटबॉल क्लब जूनियर लौहार के बीच होगा। इस अवसर पर संघ के संरक्षक अशोक मानव, लीग के संयोजक सुधीर कुमार सिंह, पर्यवेक्षक लाल शरण सिंह, मो शमशाद ज्योति प्रकाश, बुटन यादव, जय कुमार सिंह, जीतू चंद्रवंशी, इंद्रदीप नारायण सिन्हा, विनय तिवारी, जय कुमार सिंह, कन्हैया सिंह मौजूद थे। इस लीग के प्रायोजक हैं निम्मी ट्रेड्स पटना और तारा पशु आहार।

अपने जिला से लेकर देश-दुनिया की खेल गतिविधियों की ताजा-तरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें kheldhaba ऐप। डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को करें क्लिक।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights