पटना में आगामी 15 से 18 सितंबर तक आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता (पूर्वी क्षेत्र) में भाग लेने वाली बिहार टीम का चयन आगामी 24 जुलाई को पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में किया जायेगा। इस चयन प्रतियोगिता में पुरुष व महिला दोनों टीमों का चयन होगा। इस चयन प्रतियोगिता में सिर्फ बिहार के मूल निवासी अथवा अन्य राज्यों खिलाड़ी जो बिहार में कार्यरत हों बिहार में निवास करते हों तथा बिहार में शिक्षा ग्रहण कर रहे हों खिलाड़ी को ही चयन प्रतियोगिता में शामिल होने की अनुमति प्रदान की जायेगी। यह जानकारी बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव सुशील कुमार ने दी।








