वैशाली, 8 मार्च। सकीबुल गनी (165 रन) के शानदार शतक और बादल कनौजिया (6 विकेट) के दम पर पूर्वी चंपारण ने सीवान को 50 रन से हरा कर बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में वापसी की। अपना आखिरी लीग मुकाबला रही पूर्वी चंपारण टीम की चार मैचों में यह तीसरी जीत है। एक मैच में वह गोपालगंज से हार गई थी।
स्थानीय जेपी सिन्हा स्टेडियम में खेले जा रहे वेस्टर्न जोन के मुकाबले में सीवान के अनुभव श्रीवास्तव ने 102 रन की शानदार पारी खेली। पूर्वी चंपारण के वरुण कुमार ने 75 रन बनाये। सीवान के मोहम्मद इरशाद ने 3 विकेट चटकाये।
टॉस पूर्वी चंपारण ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 319 रन बनायाl कप्तान शकीबुल गनी ने 13 चौका और 6 छक्का की मदद से शानदार 165 रन की शतकीय पारी खेली।
वरुण कुमार ने 75 रन, इमरान मुन्ना ने 36 रन, गोपी कृष्ण ने 15 रन और मणि कौशल ने नाबाद 2 रन बनाया।
सीवान की ओर से मोहम्मद इरशाद ने 3, शब्बीर खान व तारीख शेख ने 1-1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए सीवान की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 269 रन हीं बना सकी l अनुभव श्रीवास्तव ने 9 चौका और 2 छक्का की मदद से शानदार 102 रन रन बनाये। सोनू कुमार ने 64 रन, पवन कुमार राय ने 29 रन, तारिक शेख ने 8 रन, मनीष कुमार ने 9 रन, रवि शर्मा ने नाबाद 13 रन और प्रिंस कुमार ने नाबाद 11 रन बनाये l
ईस्ट चम्पारण टीम की ओर से बादल कनौजिया ने 6, मणि कौशल और शिवम कुमार ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ईस्ट चम्पारण टीम के कप्तान सकीबुल गनी को दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
ईस्ट चंपारण : 50 ओवर में 6 विकेट पर 319 रन, सकीबुल गनी 165,वरुण कुमार 75,इमरान हाशमी 36, गोपी 15, अतिरिक्त 17, मोहम्मद इरशाद 3/55, शब्बीर खान 1/93, तारिकू जमील 1/72
सीवान : 50 ओवर में 8 विकेट पर 269 रन, अनुभव श्रीवास्तव 102,सोनू गुप्ता 64,पवन कुमार राय 29,रवि शर्मा नाबाद 13, प्रिंस शाही नाबाद 11, अतिरिक्त 22, बादल कनौजिया 6/41, मणिकांत 1/53, शिवम कुमार सिंह 1/45