भभुआ, 26 जून। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में आयोजित बीसीए श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब पूर्वी चंपारण ने जीत लिया है। फाइनल में पूर्वी चंपारण ने गया को 11 रन से हराया।
स्थानीय जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में खेले गए फाइनल मुकाबले में पूर्वी चंपारण ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्वी चंपारण ने 37.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 188 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। मधुरंजन पांडेय ने अर्धशतक जड़ते हुए 63 गेंदों में 57 रन बनाया। वहीं शिवम कुमार ने 22 गेंद में, सिद्धार्थ गौतम 24 गेंद में और नवनीत कुमार ने 44 गेंद में 24-24 रन बनाये तथा मनीकांत ने 11 रन का योगदान दिया।
गया की ओर से अनीश कुमार ने 34 रन और राजा कुमार ने 25 रन देकर 3- 3 विकेट व आयुष कुमार ने 31 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किये।
गया की टीम 188 रन का पीछा करते हुए 39.3ओवर में सभी विकेट खोकर 177 रन बना सकी। गया की ओर से सलामी बल्लेबाज आयुष कुमार ने 50 गेंद में 34 रन की पारी खेली वहीं पवन भारद्वाज ने 18 गेंद में और अभिषेक राज ने 36 गेंद में 25-25 रन बनाये। प्रदीप ने 18 गेंद में, प्रितम राज 19 गेंद में 18-18 रन, यशस्वी ने 14 रन, शिवम ने 13 और राजा ने 11 रन बनाये।
पूर्वी चंपारण की ओर से मनीकांत ने 23 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा व कैश आलम ने 42 रन देकर 2 विकेट और सत्यम ने 1 विकेट प्राप्त किया।
प्लेयर ऑफ़ द फाइनल मैच की ट्रॉफी मनीकांत को शानदार गेंदबाजी के लिए कैमूर डीसीए के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने प्रदान किया।
विजेता और उपविजेता टीमो को बीसीए के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बधाई देते हुए ट्रॉफी प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मैच के उपरांत पूर्वी चंपारण डीसीए और गया डीसीए के सभी खिलाड़ियों को कैमूर डीसीए की ओर से प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पूर्वी चंपारण : 37.3 ओवर में 188 रन पर ऑल आउट शिवम कुमार 24, सिद्धार्थ राठौर 24, नवनीत कुमार 24, मधुरंजन पांडेय 57,मणिकांत 11,अतिरिक्त 13, आयुष कुमार 2/31, अनीस कुमार 3/35, राजा कुमार 3/25
गया : 39.3 ओवर में 177 रन पर ऑल आउट प्रीतम राज 18, आयुष कुमार 37, अभिषेक राज 25, शिवम राज 13, यशस्वी राय 14, पवन भारद्वाज 25, राजा कुमार 11, प्रदीप कुमार 18, कैश आलम 2/42, मणिकांत 4/23, सत्यम सिंह 1/32