मोतिहारी। पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पूर्वी चंपारण फुटबॉल लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में चकिया एकेडमी चकिया ने सिंह एथलेटिक क्लब को 7-0, स्टूडेंट क्लब मेहसी ने न्यू इलेवन स्टार को 1-0 से हराया। जय हनुमान क्लब बनाम प्रोग्रेस क्लब के बीच खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा।
स्टूडेंट क्लब मेहसी ने न्यू इलेवन स्टार अरेराज को 1-0 से हराया। मध्यांतर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। मध्यांतर के बाद खेल के सातवें मिनट पर मेहसी के जर्सी नंबर 7 रब्बानी खान ने गोल कर 1-0 की बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रहा। बेस्ट 22 का पुरस्कार मेहसी के गोलकीपर बिट्टू कुमार को पत्रकार सिद्धार्थ वर्मा ने दिया।
दूसरा मैच भी बी डिवीजन का खेला गया। जय हनुमान क्लब टोनवा और प्रोग्रेस क्लब घोड़ासहन के बीच खेला गया यह मैच 1-1 की बराबरी पर छूटा।


मध्यांतर के बाद खेल के 62वें मिनट पर घोड़ासहन के खिलाड़ी जर्सी नंबर 7 हरिओम कुमार ने गोलकर 1-0 की बढ़त दिला दी। खेल के 75वें मिनट पर जय हनुमान क्लब के जर्सी नंबर 17 चंदन कुमार ने गोल कर मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। बेस्ट 22 का पुरस्कार घोड़ासहन के जर्सी नंबर 7 हरिओम कुमार को संघ के सचिव प्रभाकर जायसवाल एवं विजय कुमार सिन्हा ने दिया।
ए डिवीजन के अंतर्गत खेले गए मैच में चकिया एकेडमी चकिया ने सिंह एथलेटिक क्लब, फुलवार को 7-0 से पराजित किया। मध्यांतर के पहले चकिया के खिलाड़ी जर्सी नंबर 4 अमित कुमार ने 21वें मिनट पर पहला गोल किया। खेल के 25वें मिनट पर गोपाल बोदरा ने दूसरा गोल किया।
मध्यांतर के बाद खेल के 48वें मिनट, 49वें मिनट, 59वें मिनट, 67वें मिनट और 71वें मिनट पर क्रमशः गोपाल बोदरा, आतिश कुमार ने 1-1,अमित कुमार ने दो गोल और अभिषेक कुमार ने एक गोल कर स्कोर 7-0 कर दिया जो अंत तक कायम रहा। बेस्ट 22 का पुरस्कार चकिया के अमित कुमार को टाउन क्लब मोतिहारी के सचिव अरुण सिंह ने दिया।