मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल रेफरी बोर्ड की बैठक रविवार को स्पोट्र्स क्लब में हुई। अध्यक्षता पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल संघ के सचिव प्रभाकर जायसवाल ने दी। इस बैठक में शंभू प्रसाद यादव, एकबाल कुरैशी, नीरज कश्यप, दिनेश कुमार गुप्ता, नवीन उत्पल, चंद्रिका काजी, शशि ठाकुर, विशाल कुमार, उमर खान, मुजीबुर रहमान, वकार इब्राहिम,अजय उरांव और आमंत्रित सदस्य के रूप में जोहा अफजल मौजूद थे। इस बैठक में रेफरी बोर्ड का गठन किया गया।

चेयरमैन-शंभू प्रसाद यादव
वाइस चेयरमैन-केशव प्रसाद पाठक
हेड ऑफ रेफरी-दिनेश कुमार गुप्ता
रेफरी मैनेजर-नीरज कश्यप
रेफरी मैनेजर-विशाल कुमार
कार्यकारिणी सदस्य-एकबाल कुरैशी, नवीन उत्पल, शशि ठाकुर, मुजीबुर रहमान, चंद्रिका काजी, वकार इब्राहिम, अजय उरांव, उमर खान।

