मोतिहारी, 24 जनवरी। ईस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सत्यदेव प्रसाद चौधरी स्मृति सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग ग्रुप ए का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। उद्घाटन मुकाबला न्यू स्टार क्रिकेट क्लब और स्टार ऑफ स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया।
मैच का संक्षिप्त विवरण
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू स्टार क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 ओवरों में 9 विकेट खोकर 184 रन बनाए। टीम की ओर से सत्यम कुमार ने शानदार 55 रन और ईशान ने 38 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। स्टार ऑफ स्पोर्ट्स क्लब की ओर से गेंदबाजी में वैभव ने 3 विकेट तथा रवि जायसवाल ने 1 विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा
184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार ऑफ स्पोर्ट्स क्लब की टीम 26 ओवर में 116 रन पर सिमट गई। बल्लेबाजी में वैभव ने 35 रन और अक्षय कुमार ने 18 रन बनाए। न्यू स्टार की ओर से गेंदबाजी में सत्यम कुमार ने घातक प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट, जबकि रोहन कुमार ने 2 विकेट झटके।
परिणाम
न्यू स्टार क्रिकेट क्लब ने यह मुकाबला 68 रन से जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच
मैच में ऑल-राउंड प्रदर्शन के लिए सत्यम कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। यह पुरस्कार अमरीश मिश्रा द्वारा प्रदान किया गया, जिसके प्रायोजक एम एस स्पोर्ट्स, अरेराज रहे।
अंपायर व स्कोरर
अंपायर: मोहम्मद तैयब, वेद प्रकाश
स्कोरर: सुलभ कुमार
मुख्य अतिथि व गणमान्य लोग
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विशाल कुमार तथा विशेष अतिथि डॉ. लाल बाबू प्रसाद उपस्थित रहे। साथ ही प्रकाश चौधरी, अमित कुमार सेन, विजय कुमार, अजय कुमार, मनोज कनौजिया, हरप्रीत सिंह, अयाज अहमद, संत कुमार, कन्हैया प्रसाद, रवि राज और अभिजीत कुमार भी मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता की जानकारी मधुरेन्द्र सिंह, लीग संयोजक, द्वारा मीडिया को दी गई।