पटना, 26 फरवरी। पटियाला में आयोजित होने वाले 68वीं ऑल इंडिया रेलवे क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेने वाली ईस्ट सेंट्रल रेलवे, हाजीपुर की टीम घोषित कर दी गई है। टीम की कमान रोहित राज को सौंपी गई है। टीम के कोच विकास कुमार होंगे जबकि बैटिंग कोच राकेश कुमार सिन्हा होंगे। मैनेजर देवाशीष सिंह होंगे।
टीम इस प्रकार है
रोहित राज (कप्तान), केशव कुमार, तारिक अजीज, इवे हसन खान, आशुतोष कुमार, पप्पू सिंह, राहुल प्रसाद, विकास रंजन, अनुपम राज, प्रभाकर कुमार, मृत्युंजय यादव, अभिषेक वत्स, राजू यादव, निशांत कुमार, मदन कुमार, मनीष कुमार, कुंदन गुप्ता।


