पटना। बिहार रणजी टीम के कप्तान और बिशन सिंह वेदी का रिकॉर्ड तोड़ने वाले आशुतोष अमन का चयन दलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू टीम में चयन किया गया है। दलीप ट्रॉफी के लिए टीम का चयन बीसीसीआई के वरीय चयन समिति के द्वारा किया गया है। दलीप ट्राफी के सभी मैच 17 अगस्त से आठ सितम्बर तक बेंगलुरु में खेले जायेंगे। बिहार के रहने वाले और झारखंड की ओर खेलने वाले ईशान किशन इंडिया रेड टीम में हैं।
पूरी टीम इस प्रकार है :
इंडिया ब्ल्यू : शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, रजत पाटीदार, रिकी भुई, अनमोलप्रीत सिंह, अंकित बवाने, स्नेल पटेल (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, सौरव कुमार, जलज शर्मा, तुषार देशपांडे, बासिल थम्पी, अनिकेत चौधरी, दिवेश पठानिया और आशुतोष अमर।
इंडिया ग्रीन : फैज फजल (कप्तान), अक्षत रेड्डी, धुव शोरे, सिद्धेश लाड, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, राहुल चाहर, धम्रेंद्र सिंह जडेजा, जयंत यादव, अंकित राजपूत, इशान पोरेल, तनवीर उल हक, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), राजेश मोहंती और मिलिंद कुमार।
इंडिया रेड : प्रियांक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु इश्वरन, अक्षर पटेल, करुण नायर, इशान किशन (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, महिपाल लोमरोर, आदित्य सरवटे, अक्षय वाकारे, वरुण एरॉन, रोनित मोरे, जयदेव उनादकट, संदीप वॉरियर और अंकित कालसी।
इस चयन पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के के अध्यक्ष गोपाल बोहरा , उपाध्यक्ष नवीन जमुआर , सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह , कोषाध्यक्ष आनंद कुमार , जिला संघों के प्रतिनिधि प्रवीन कुमार , टुर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन राजेश कुमार सिंह , मीडिया कमेटी के चेयरमैन संजीव कुमार मिश्र , संयोजक संतोष झा , बीसीए के सी ई ओ सुधीर कुमार झा, पूर्व रणजी खिलाडी तरुण कुमार भोला , अशोक कुमार , विष्णु शंकर , पूर्व अंतररास्ट्रीय अम्पायर एल पी वर्मा, वरीय क्रिकेटर प्रदीप कुमार सिंह सहित अनेक क्रिकेटरों ने शुभकामना दी।