Monday, July 21, 2025
Home PARIS OLYMPICS 2024 खूबसूरती के चलते इस खिलाड़ी को Paris 0lympics से भेजा गया घर, खिलाड़ियों का ध्यान भटक रहा था

खूबसूरती के चलते इस खिलाड़ी को Paris 0lympics से भेजा गया घर, खिलाड़ियों का ध्यान भटक रहा था

by Khel Dhaba
0 comment

एक तरफ जहां भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण फाइनल खेलने से मना कर दिया वहीं दूसरी तरफ एक ऐसा मामला है जो चौंकाने वाला है। पराग्वे के एक महिला तैराक को खूबसूरती की वजह से इवेंट के बाद घर से बाहर जाने को कह दिया। इस महिला तैराक का नाम लुआना अलोंसो Swimmer Luana Alonso।

रिपोर्ट के अनुसार उनकी खूबसूरती की वजह से साथी खिलाड़ियों का ध्यान भंग हो रहा था, जिसके बाद खिलाड़ियों ने इसको लेकर शिकायत की और लुआना को वापस घर भेज दिया गया। दिलचस्प बात यह है कि लुआना के खिलाफ यह शिकायत उनकी ही टीम के साथी खिलाड़ियों ने की थी।

लुआना ने अपनी खूबसूरती से पेरिस ओलंपिक में कई लोगों का दिल जीत लिया। लेकिन उनकी बला की खूबसूरती को उनके साथी खिलाड़ी ही हैंडल नहीं कर पाए, जिसके चलते लुआना को पेरिस ओलंपिक से बाहर जाना पड़ा। घर पहुंचते ही इस महिला तैराक ने संन्यास का ऐलना कर दिया।

अहम बात यह है कि जिस तरह से लुआना को वापस उनके देश भेजा गया, उसके बाद उन्होंने हर किसी को चौंकाते हुए तैराकी से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि लुआना की भविष्य की क्या योजना है।

लुआना जिस इवेंट में हिस्सा ले रही थीं, उसके फाइनल में नहीं पहुंच सकी, जिसके चलते पेरिस ओलंपिक में उनका सफर खत्म हो गया। बता दें कि ओलंपिक में सफर खत्म होने के बाद भी जबतक ओलंपिक कार्यक्रम आधिकारिक तौर पर समाप्त नहीं हो जाता है खिलाड़ियों को ओलंपिक विलेज में रहने की इजाजत होती है।

टीम के मैनेजर ने भी माना पेरिस ओलंपिक का समापन 11 अगस्त को होगा। लेकिन इससे पहले ही लुआना को उनके देश वापस भेज दिया गया है। पराग्वे के नेशनल टीम मैनेजर ने दावा किया कि लुआना के ओलंपिक विलेज में होने की वजह से बाकी के खिलाड़ियों पर गलत असर हो रहा था।

पराग्वे के नेशनल टीम मैनेजर की शिकायत के बाद लुआना को ओलंपिक विलेज से बाहर जाने के लिए कहा गया। जिसके बाद पराग्वे वापस पहुंचते ही लुआना संन्यास का ऐलान कर दिया। IOC ने की पुष्टि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने लुआना को बर्खास्त किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि जिस इवेंट में लुआना हिस्सा ले रही थीं, उसमे बाहर होने के बाद भी वह ओलंपिक विला में वापस आई थीं। रिपोर्ट के अनुसार लुआना एलिमिनेट होने के बाद विला वापस आई थीं, जिसके बाद कमेटी को उनसे यहां से जाने के लिए कहना पड़ा।

हालांकि टीम के मैनेजर ने यह नहीं बताया कि आखिर किस तरह के बर्ताव के चलते लुआना को वापस भेजा गया है। भड़काऊ कपड़े रिपोर्ट की मानें तो लुआना का बर्ताव, उनके कपड़े और अन्य खिलाड़ियों से बातचीत के चलते कैंप के भीतर खिलाड़ियों का ध्यान भंग हो रहा था। आरोप है कि लुआना दूसरे खिलाड़ियों का ध्यान भंग कर रही थीं, वह उनके सामने जानबूझकर भड़काऊ कपड़े पहन रही थीं।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights