पटना। जयप्रकाश क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष एवं बीडी कॉलेज के प्रोफेसर स्व. डॉ संजय कुमार की स्मृति में डॉ संजय मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में किया जा रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए आयोजन सचिव आशीष सिन्हा ने बताया कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग के लिए अनुरोध किया गया है।
प्रतियोगिता के आयोजन के लिए संतोष तिवारी को प्रतियोगिता समित ने चीफ ऑफ द मिशन बनाया है। इसकी जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी के अतिरिक्त आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
प्रत्येक मैच के सर्वश्रेष्ढ खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया जायेगा। इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज एवं क्षेत्ररक्षक को भी पुरस्कृत किया जायेगा।
संतोष तिवारी ने आगे बताया कि प्रतियोगिता के वृहद आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।





