पटना। शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा प्रायोजित प्रो डॉ पी दयाल स्मृति एकदिवसीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ब्लू (सीएबी ब्लू) ने जीत लिया है। इस मैच में सीएबी ब्लू ने सीएबी रेड को 38 रनों से पराजित किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय युवा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अमिकर दयाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर दिया।
इस मैच में सीएबी रेड ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। सीएबी ब्लू ने पहले बैटिंग करते हुए प्रीति प्रिया के 86 और अराध्या राज के 46 रनों की मदद से 30 ओवर में 8 विकेट पर 204 रन बनाये। जवाब में सीएबी रेड की टीम 30 ओवर में चार विकेट पर 166 रन ही बना सकी और मैच सीएबी ब्लू ने 38 रनों से जीत लिया। सीएबी रेड की ओर से स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने अच्छी फील्डिंग की। प्रीति प्रिया को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
सबों को क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के निदेशक अधिकारी एमएम प्रसाद, शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के मार्केटिंग हेड नीतीश कुमार, अनुआनंद फाउंडेशन के तकनीकी निदेशक सौरभ चक्रवर्ती, सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स के निदेशक सुमित शर्मा ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया। मंच संचालन मृत्युंजय झा ने किया।
संक्षिप्त स्कोर
सीएबी ब्लू : 30 ओवर में 8 विकेट पर 204 रन, प्रीति प्रिया 88 रन (70 गेंद, नौ चौका, पांच छक्का), अराध्या राज 46 रन (54 गेंद, दो चौका, दो छक्का), अतिरिक्त 56 रन,अंद्रे 3/32, शैली 2/14, इशिका रंजन 1/29, अंशु 1/35 रन आउट-1
सीएबी रेड : 30 ओवर में चार विकेट पर 166 रन, इशिका रंजन 45 रन (4 चौका), अंशिका राज 37 रन (तीन चौका, 3 छक्का), रुपा 21 रन, सलोनी 13 रन, अतिरिक्त 41 रन, सोनिया 2/25, सिमरन 1/31, रन आउट-1
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android