बालाघाट (मध्यप्रदेश), 31 जुलाई। डॉ. बी.सी. रॉय ट्रॉफी जूनियर बालक राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025-26 के टियर-2 ग्रुप स्टेज मुकाबले में बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ। ग्रुप डी में खेलरही बिहार टीम 7 अंकों के साथ अपने पूल में टॉप रह कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में 3 अगस्त को इसका मुकाबला असम से होगा।
बिहार ने पहले हाफ में आक्रामक शुरुआत की और दो गोल कर बढ़त बना ली। लेकिन अरुणाचल ने दूसरे हाफ में दमदार वापसी करते हुए स्कोर बराबर कर दिया।
मैच रेंजर कॉलेज ग्राउंड में दोपहर 3 बजे शुरू हुआ। पहले हाफ में बिहार ने शानदार पासिंग और आक्रामक मूवमेंट दिखाया, लेकिन दूसरे हाफ में अरुणाचल ने रणनीति बदली और बराबरी का गोल किया।
बिहार की ओर से रितेश कुमार ने खेल के तीसरे मिनट और 8वें मिनट में गोल कर बिहार को बढ़त दिला दी थी जो पहले हाफ तक कायम रहा।
दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही अरुणाचल प्रदेश ने अटैक करना शुरू किया। खेल के 56वें मिनट ममें तागियो चेके और 81वें मिनट में उखम तबा ने गोल कर बराबरी पर मैच को ला दिया।
बिहार के कोच लखन सिंह और टीम मैनेजर पंकज कुमार ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को संतोषजनक बताया। वहीं अरुणाचल के कोच रॉकी रामचिंग ने टीम की वापसी को “जज्बे की जीत” बताया।