पटना, 19 मई (खेलढाबा)। पटना जिला टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले न्यारा सेवा संस्थान के तत्वावधान में स्थानीय पटना कॉलेजिएट हाईस्कूल ग्राउंड पर सोमवार से अंडर-14 इंटर स्कूल टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि टीम पाटलिपुत्र के अध्यक्ष संजय सिंह पटेल,बिहार टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कुमार और बिहार टेनिस क्रिकेट संघ के सचिव रंजीत राज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
सबों का स्वागत रंजीत राज और लीड्स इंटरनेशनल स्कूल के कोच अभिनव कुमार ने ने स्मृति चिह्न समर्पित कर किया। पूरे टूर्नामेंट का संचालन पटना जिला टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अर्जुन राय की देखरेख में किया जा रहा है।
सोमवार को खेले गए मैचों में दून पब्लिक स्कूल और एसडीवी पब्लिक स्कूल ने जीत हासिल की।
पहला मैच क्राइस्ट चर्च एवं दून पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। क्राइस्ट चर्च ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 82 रन बनाये। प्रशांत ने 25 रन, अनिकेत और रिषभ ने 10-10 रनों का योगदान रहा। दून स्कूल की ओर से अभिनव ने 12 रन देकर 2 विकेट, त्यागी ने 11 रन देकर1 विकेट और राघव ने16 रन देकर1 विकेट चटकाये।
जवाब में दून पब्लिक स्कूल ने 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। फहरान ने 45 रन और अमन ने 12 रन का योगदान रहा। क्राइस्ट चर्च की ओर से आदित्य ने 2, मिराज दे 2 विकेट और तेजस्वी ने दो विकेट लिए और यह मैच दून पब्लिक स्कूल ने 2 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच फरहान बने।
दूसरा मैच एसडीवी स्कूल और लीड्स इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया। एसडीवी पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में ऑल आउट होकर 82 रन बनाए। आदित्य ने 32 रन, अमित ने11 रन और समित ने 11 रन का योगदान दिया।
एसडीवी की ओर से अजीत ने 19 रन देकर 5 विकेट, आर्यन ने 11 रन देकर 2 विकेट और अंकुश ने 18 रन देकर 2 विकेट लिये। जवाब में एसडीवी के बल्लेबाजों ने 8.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान प़र 85 रन बना कर मैच अपने नाम कर लयिा। आनंद ने 21,श्याम 16 रन बनाए। लीड्स इंटरनेशनल की ओर से समीर ने 27 रन देकर 2 विकेट और आदित्य 18 रन देकर 2 विकेट लिये और यह मैच एसडीवी ने 6 विकेट से जीत लिया। अजित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

