मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल र ही मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में बबलू इलेवन ने संस्कृति क्रिकेट एकेडमी को पराजित किया।
संस्कृति क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन उनका निर्णय गलत साबित हुआ। टीम 93 रनों पर 23.2 ओवरों पर ढेर हो गई। दिवाकर भारती ने 13, अंकित ने 16,तरूण ने 10 रन बनाये। दिवाकर झा ने 5, रौशन ने 2, निराला ने 2 व मनीष ने 1 विकेट झटके।
जवाब में बबलू इलेवन शुरुआती झटकों से उबरते हुए दिवाकर झा ने नाबाद 40 रन बना कर टीम को जीत दिला दी। अमृतांशु ने 10 रन बनाये। आरफीन ने 2, दिवाकर भारती ने1, हिमांशु ने एक विकेट चटकाये। दिवाकर झा को मैन ऑफ द मैच दिया गया का पुरस्कार दिया गया।
कल का मैच : क्रिकेट एकेडमी जूनियर बनाम संस्कृति क्रिकेट एकेडमी