कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग (Kaimur District Junior Division Cricket League) का दसवां मैच जूनियर रॉयल क्रिकेट क्लब,रामगढ़ और कैमूर क्रिकेट एकेडमी, भभुआ के बीच सोमवार को खेला गया जिसमें कैमूर क्रिकेट एकेडमी ने जूनियर रॉयल क्रिकेट क्लब को आसानी से 7 विकेट से हरा दिया।
WOMENS UNDER 19 ONE DAY TROPHY में बिहार की 230 रन से करारी हार
सुबह जूनियर रॉयल के कप्तान रोहित ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 17.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 73 रन पर ऑल आउट हो गया। प्रीतम ने 14 गेंदो में 4 चौकों की सहायता से सर्वाधिक 19 और शशांक ने 12 गेंदों का सामना करके 17 रन 4 चौको के साथ बनाये। इसके अलावा भोलू पांडेय ने 8 रन, शिवम सिंह ने 7 रनों का योगदान दिया।
कैमूर सीए की ओर से दिव्यांशु ने 5.4 ओवर में 11रन देकर 6 विकेट, निखिल ने 2 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट, सूर्यांश ने 3 ओवर 5 रन खर्च करके 1 विकेट और अभिमन्यु ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
जवाब में 74 विजयी रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरी कैमूर सीए ने 10.2 ओवरों में मात्र 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। सूर्यांश ने 21 गेंदो में नाबाद 28 शानदार रन बनाये जिसमें 4 चौके शामिल है।उनका बखूबी साथ साद आलम ने 29 गेंद में 25 रन 4 चौके बना कर दिया। इसके अलावा शहजाद अहमद ने 6 गेंदो में 12 रन का योगदान दिया। उधर रॉयल क्रिकेट क्लब की ओर गेंदबाजी में प्रितम ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट और शिवम सिंह ने 1 विकेट प्राप्त किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कैमूर सी ए के दिव्यांशु को उनके शानदार प्रदर्शन (5.4 ओवर में 11 रन देकर 6 विकेट) के लिए संघ के सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रदान किया।
Vijay Merchant Trophy : तौफिक का शतक पर बिहार टीम पर पारी की हार का खतरा
मैच में अंपायरिंग हरिओम चौबे व अंशुल कुमार और ऑफलाइन स्कोरिंग सौरव कुमार तथा ऑनलाइन स्कोरिंग निखिल ने किया।मैच के दौरान काफी संख्या मे दर्शक सहित खिलाड़ी हिमांशु सिंह, अनुभव, शुभम, उत्सव, प्रदीप, शशि सिंह, सुधीर, बिहारी, नीरज यादव,रोहित रोबोट,प्रियांशु,आमिर इकबाल, आदर्श मौजूद रहे। मंगलवार का मैच ट्रॉफी फाईटर क्रिकेट क्लब,भभुआ और जुनियर कुदरा क्रिकेट क्लब,कुदरा के बीच खेला जायेगा।