Monday, October 20, 2025
Home बिहारएथलेटिक्स 22वीं बिहार राज्‍य स्‍तरीय पैरा एथलेटिक्‍स में दिव्‍यांगजनों ने दिखाया अपना दम खम

22वीं बिहार राज्‍य स्‍तरीय पैरा एथलेटिक्‍स में दिव्‍यांगजनों ने दिखाया अपना दम खम

by Khel Dhaba
0 comment

पटना। पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ बिहार एवं बिहार विकलांग खेल अकादमी के संयुक्‍त तत्‍वावधान में शुरू हुई 22वीं बिहार राज्‍य स्‍तरीय पैरा एथलेटिक्‍स चैम्पियनशिप 2022 में दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।

मोइनुल हक स्‍टेडियम, पटना के बाहरी परिसर में शुरू इस चैंपियनशिप में पूरे बिहार के 28 जिला से 200 से अधिक सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के शारीरिक दिव्‍यांग, बहु दिव्‍यांग, ऑटिज्‍म, बौद्धिक दिव्‍यांग, सेरेब्रल पाल्‍सी खिलाड़ी एथलेटिक्‍स खेल में भाग ले रहे हैं।

प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन मशाल जलाकर मुख्‍य अतिथि श्री प्रवीण कुमार मिश्रा (अध्‍यक्ष, बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्‍स विथ डिसएबिलिटिज) एवं श्रीमती मधु श्रीवास्‍तव (समाजसेवी सह अधिवक्‍ता पटना हाईकोर्ट) के द्वारा किया गया।
मौके पर डॉ० राजीव गंगौल (अध्‍यक्ष, पाटलीपुत्रा पैरेन्‍ट्स एसोसिएशन), श्रीमती सुलेखा कुमारी (सचिव, बिहार पैरा स्‍पोर्ट्स एसो०), संदीप कुमार (खेल निदेशक, बिहार पैरा स्‍पोर्ट्स एसो०), श्री सुगन्‍ध नारायण प्रसाद (समाजसेवी), श्री लक्ष्‍मीकान्‍त कुमार (खेल विशेषज्ञ), संतोष कुमार सिन्‍हा (प्रोग्राम मैनेजर), अमृतेश कुमार मिश्रा (पी०आर०ओ०), अरबिन्‍द किशोर (खेल प्रशिक्षक), राम कुमार सिंह, डॉ० मो० असलम, अंतृका कुमारी, प्रेमलता कुमारी, समाजसेवी, खेल विशेषज्ञ, खेल प्रशिक्षक एवं 200 से अधिक दिव्‍यांग खिलाड़ी उपस्थित थे।

आज के राज्‍य स्‍तरीय पैरा एथलटिक्‍स चैम्पियनशिप में सब-जुनियर, जूनियर एवं सिनियर वर्ग के लिए 100 मी० दौड़, 200 मी० दौड़, 400 मी० दौड़, 800 मी० दौड शॉटपुट, डिसकस थ्रो, जेवलीन थ्रो, उँची कूद, लॉंग जम्‍प, क्‍लब थ्रो खेलो का आयोजन किया गया। खेल जारी रहने तक जितने वाले प्रतिभागियों का नाम निम्‍न प्रकार है-

जूनियर वर्ग 100 मी० दौड़ टी०44 कैट०: रौनक कुमार वर्मा (प्रथम स्‍थान), चन्‍दन कुमार यादव (द्वीतीय स्‍थान) एवं आकाश कुमार (तृतीय स्‍थान)।

सीनियर वर्ग 100 मी० दौड़ टी-20 कैट० : गजेन्‍द्र कुमार (प्रथम स्‍थान), निकेत कुमार (द्वीतीय स्‍थान) एवं मयंक (तृतीय स्‍थान)।

महिला वर्ग 100 मी० दौड़ टी-20 कैट० : नेहा कुमारी गुप्‍ता (प्रथम स्‍थान), मानसी (द्वीतीय स्‍थान) एवं नेहा कुमारी (तृतीय स्‍थान)।

100 मी० दौड़ टी-35 कैट० : हिमान्‍शु कुमार (प्रथम स्‍थान), सौरव श्रीवास्‍तव (द्वीतीय स्‍थान) एवं सौरव कुमार (तृतीय स्‍थान)।

100 मी० दौड़ टी-42 कैट० : अलोक कुमार (प्रथम स्‍थान), प्रकाश कुमार (द्वीतीय स्‍थान) एवं मो० जाबीर आलम (तृतीय स्‍थान) ।

200 मी० दौड़ टी-20 कैट० : निकेत (प्रथम स्‍थान), शिशिर कुमार (द्वीतीय स्‍थान) एवं अलोक सागर (तृतीय स्‍थान) ।

डिसकस थ्रो टी-58 कैट० – रामबालक पासवान प्रथम स्‍थान), दिवाकर कुमार (द्वीतीय स्‍थान) एवं सुभाष कुमार (तृतीय स्‍थान) ।

शॉटपुट थ्रो टी-57 कैट० – कुन्‍दन कुमार पाण्‍डेय (प्रथम स्‍थान), रोहित कुमार (द्वीतीय स्‍थान) एवं मुनचुन कुमार (तृतीय स्‍थान) ।

शॉटपुट थ्रो टी-54 कैट० – रामानुज कुमार (प्रथम स्‍थान), अमित कुमार सिंह (द्वीतीय स्‍थान) एवं झंडु कुमार (तृतीय स्‍थान) ।

शॉटपुट थ्रो टी-53 कैट० – दीपक कुमार (प्रथम स्‍थान), चन्‍दन कुमार मिश्रा (द्वीतीय स्‍थान) एवं चेतन कुमार (तृतीय स्‍थान)।

शॉटपुट थ्रो टी-20 कैट०- गजेन्‍द्र कुमार (प्रथम स्‍थान), शिशिर कुमार (द्वीतीय स्‍थान) एवं सुशान्‍त कुमार सिन्‍हा (तृतीय स्‍थान)।

जेवलीन थ्रो टी-42 कैट०- आलोक कुमार (प्रथम स्‍थान), बाबु लाल (द्वीतीय स्‍थान) एवं राकेश कुमार (तृतीय स्‍थान)।

जेवलीन थ्रो टी-46 कैट०- कुमारदेव कुमार (प्रथम स्‍थान), अवनिाश कुमार (द्वीतीय स्‍थान) एवं अविनाश कुमार (तृतीय स्‍थान)।

इसी बिहार राज्‍य स्‍तरीय पैरा एथलेटिक्‍स चैम्पियनशिप के परफॉरमेंस के आधार पर पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ इण्डिया द्वारा 28 मार्च से भुवनेश्‍वर, उड़ीसा में आयोजित होने वाली राष्‍ट्रीय पैरा एथलेटिक्‍स चैम्पियनशिप के लिए बिहार टीम का चयन किया जायेगा एवं राष्‍ट्रीय पैरा एथलेटिक्‍स चैम्पियनशिप में भाग लेंगे।

आज के राज्‍य स्‍तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में टेक्‍नीकल दीपक कुमार, आदित्‍या कुमार, शेखर चौरसिया, विशाल कुमार, अमन केशरी, शुभम कुमार, रौशन कुमार, अनुराग, रौशन कुमार राजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमा, धर्मेंन्‍द्र मांझी, हेमन्‍त लाल आदि का महत्‍वपुर्ण भूमिका रहा।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights