मधेपुरा, 22 अगस्त। खेल विभाग, शिक्षा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन मधेपुरा के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय मशाल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन बी.पी. मंडल इंडोर स्टेडियम में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
समापन समारोह में विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को जिला परिवहन पदाधिकारी निकिता कुमारी, कला, संस्कृति सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा आम्रपाली कुमारी एवं वरीय उपसमाहर्ता रूपा कुमारी ने संयुक्त रूप से मेडल और चेक देकर सम्मानित किया।
नकद पुरस्कार
विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को ₹2500
उपविजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को ₹1500
यह राशि खेल विभाग द्वारा सीधे खिलाड़ियों के खाते में भेजी जाएगी।
कबड्डी प्रतियोगिता परिणाम
अंडर-14 बालिका वर्ग
विजेता: मधेपुरा (66 अंक)
उपविजेता: बिहारीगंज (14 अंक)
अंडर-16 बालिका वर्ग
विजेता: मधेपुरा (74 अंक)
उपविजेता: बिहारीगंज (26 अंक)
सेमीफाइनल मुकाबले
अंडर-14: मधेपुरा ने ग्वालपाड़ा को 21 अंक से हराया, बिहारीगंज ने पुरैनी को 19 अंक से मात दी।
अंडर-16: बिहारीगंज ने आलमनगर को 23 अंक से हराया, मधेपुरा ने मुरलीगंज को 24 अंक से पराजित किया।
निर्णायक मंडल
प्रतियोगिता का संचालन मास्टर ट्रेनर सह शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार ने किया। निर्णायक मंडल में शामिल रहे – रोशन कुमार, दीपक प्रकाश रंजन, दिलीप कुमार, विमल कुमार भारती, कैलाश कुमार कोशल, रितेश रंजन, मनोज कुमार मुकुल, दर्गानंद प्रसाद, सोनी राज, गुलशन कुमार, गौरी कुमार, निशु कुमार सिंह, लूसी कुमारी, राखी कुमारी, अभिलाषा कुमारी, सुधा कुमारी, सौरभ कुमार, रूपेश कुमार, सुगंध कुमार, अंकित कुमार, अमित आनंद, मिथुन कुमार, राहुल कुमार, नीरज कुमार आदि।