मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मुजफ्फरपुर जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी ने दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी को 5 विकेट से हराकर पूर्ण अंक हासिल किया।
आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 4 विकेट खोकर 226 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी के ओपनर बल्लेबाज प्रियांशु ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 69 रन ,आदित्य कुमार ने 59 रन,आगाज आलम ने 19 एवं शुभम आकर्ष ने नाबाद 53 रन की पारी खेली।
गेंदबाजी में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी के तरफ से काशिफ ने दो कृष्णा ने एक एवं आदित्य कुमार ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
जवाब में खेलने उतरी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी ने 29.1 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत के लिए 227 रनों का लक्ष्य बना लिया।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी के तरफ से ओपनर बल्लेबाज विश्वजीत ने शानदार नाबाद 100 रन बनाकर मैच को डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी के झोली में डाल दिया।उनका साथ तौफीक ने 25 रन,आदित्य ने 14 रन एवम उत्तम ने 16 रन नाबाद बनाकर दिया।
गेंदबाजी में दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी के तरफ से आदित्य बाबू ने एक, अभिषेक ने एक, विश्वजीत ने एक ,एवं अभिनय ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
आज के मैन आफ द मैच डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी के ओपनर बल्लेबाज विश्वजीत को उनके शानदार नाबाद 100 के लिए दिया गया।
आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर रवि कुमार एवम मनोज कुमार थे वही स्कोरर आदित्य गौरव थे।