भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के रिटायरमेंट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर क्रिकेट दिग्गज अपनी-अपनी बातें रख रहे हैं। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मांग की है कि धौनी के सम्मान में यह जर्सी नंबर-7 रिटायर कर दिया जाए। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का जर्सी नंबर-10 रिटायर किया जा चुका है। गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धौनी सात नंबर-7 की जर्सी ही पहनते थे।
धौनी ने 15 अगस्त की शाम को इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट की घोषणा की। कार्तिक ने 16 अगस्त की सुबह धौनी की फोटो शेयर की, जिस पर ऊपर लिखा हुआ है, ‘#RetireTheNumber7Jersey’, तेंदुलकर ने 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। 2017 में शार्दुल ठाकुर ने जर्सी नंबर-10 का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद फैन्स ने इस बात की मांग की थी कि तेंदुलकर के जर्सी नंबर-10 को रिटायर कर दिया जाए। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फैसला लिया कि तेंदुलकर को ट्रिब्यूट के तौर पर उनका जर्सी नंबर रिटायर कर दिया जाए।
धौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद। शाम 07:29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिए।’ इसके कुछ देर बाद ही सुरेश रैना ने अपने ऑफिशियरल इंस्टाग्राम से केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी, अंबाती रायडू, कर्ण शर्मा और मोनू सिंह के साथ एक तसवीर शेयर की। इस तसवीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आपके साथ खेलना काफी शानदार रहा महेंद्र सिंह धौनी। पूरे दिल से गर्व के साथ, मैं आपकी इस यात्रा में शामिल होना चाहता हूं। शुक्रिया भारत। जय हिंद।’



