पटना, 30 अप्रैल। राजधानी पटना के राजेंद्रनगर स्थित शाखा मैदान पर चल रही वाईसीसी चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट में 30 अप्रैल यानी मंगलवार को खेले गए मैच में वाईसीसी रेड की ओर दिलखुश राज ने शतक जमाया और अपनी टीम पांच विकेट से जीत दिला दी।
टॉस वाईसीसी रेड ने जीता और वाईसीसी येलो को बैटिंग का न्योता दिया। वाईसीसी येलो ने पहले खेलते हुए 30 ओवर में सात विकेट पर 244 रन बनाये। अभियान कुमार ने 77 और आशीष कुमार ने 35 रन की पारी खेली।
वाईसीसी रेड की ओर से साक्षी ठाकुर, यश और सत्यम ने 2-2 विकेट चटकाये।
जवाब में वाईसीसी रेड ने दिलखुश राज के शतक की मदद से 21.5 ओवर में 6 विकेट पर 247 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। दिलखुश राज ने 55 गेंदों में 19 चौका की मदद से 100 रन बनाये।
वाईसीसी येलो की ओर से लालतुश, प्रिंस और आशीष ने दो-दो विकेट चटकाये। विजेता टीम के दिलखुश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार विश्वविद्यालय क्रिकेटर राहुल जी ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
वाईसीसी येलो : 30 ओवर में सात विकेट पर 244 रन, आशीष कुमार 35, आदर्श 34, श्रेयस वशिष्ठ 17, रिषभ 12, अभियान कुमार नाबाद 77, अतिरिक्त 42, साक्षी ठाकुर 2/45, सत्यम 2/43, यश 2/39
वाईसीसी रेड : 21.5 ओवर में 6 विकेट पर 247 रन, अमृत 11, दिलखुश राज 100 , हिमांशु कुमार 28, साक्षी ठाकुर नाबाद 29,अतिरिक्त 66, लालतुष कुमार 2/86, प्रिंस कुमार 2/53, आशीष कुमार 2/59