सहरसा। सहरसा जिला क्रिकेट संघ द्वारा नौहट्टा के प्रियदर्शिनी मैदान में चल रही रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग में डायमंड क्रिकेट क्लब ने इलेवन स्टार को 30 रनों से पराजित किया।
डायमंड क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेवाजी करते हुए डायमंड क्रिकेट क्लब ने 17.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर अवनीश दिवाकर के 29 रन (30 बॉल),अतुल आंनद के 11 रन ( 25 बॉल),अभिजीत के 08 रन(13 रन) की सहायता से 85 रन बनाये।
इलेवन स्टार की ओर से अमित ने 2.4 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट,सुमन ने 5 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट, सितांशु ने 3 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट तथा मुकेश ने 1 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में इलेवन स्टार ने 17.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर भार्गव के 18 रन (27 बॉल), हामिद के 11 रन (25 बॉल) की सहायता से 55 रन ही बना सकी।
डायमंड क्रिकेट क्लब की ओर से अतुल आनद ने 5.5 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट एवं बादल ने 7 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
आज के मैच के निर्णायक शाह आलम एवं कुणाल तथा स्कोरर इम्तियाज खान एवं आशिष,कमेंटेटर आदित्य एवं मारूफ थे।
मैच के सफल संचालन में मंजूर आलम, असफाक खान, अंजुम, कन्हैया, जावेद, बबलू, तौकीर, पिंकू, कैफ खान, अजहर, इफ्तेखार खान इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।