पटना, 27 अगस्त। किलकारी बिहार बाल भवन, पटना के तत्वावधान में और बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तकनीकी सहयोग से आयोजित 16वीं ध्यानचंद स्मृति बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले खेले गए। बुधवार को हुए सेमीफाइनल में किलकारी और बाढ़ की टीमें बालक व बालिका दोनों वर्गों के फाइनल में पहुँच गईं।
बालक वर्ग सेमीफाइनल
पहले सेमीफाइनल में किलकारी ने म.वि. मुसलहपुर को 35-25, 35-20 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में बाढ़ ने महंत हनुमान शरण स्कूल को 35-28, 35-21 से मात दी। किलकारी की ओर से आदित्य, रौनक और अविनाश ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि बाढ़ की ओर से चंदन, गौरव और विकास ने बेहतरीन खेल दिखाया।
बालिका वर्ग सेमीफाइनल
पहले सेमीफाइनल में किलकारी ने रघुनाथ बालिका विद्यालय को 35-25, 35-28 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में बाढ़ ने बापू स्मारक बालिका विद्यालय को 35-12, 35-15 से पराजित किया। इस वर्ग में किलकारी की ओर से पिहू, नयना और प्रीती ने दमदार खेल दिखाया, वहीं बाढ़ की ओर से सुहानी, रिया और प्रज्ञा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन
प्रतियोगिता के चौथे दिन के खेल की शुरुआत बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी और बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी और शारीरिक शिक्षक दीपक प्रकाश रंजन एवं किलकारी के प्रशिक्षक राहुल कुमार भी मौजूद रहे।
फाइनल और पुरस्कार वितरण
बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला 28 अगस्त को दोपहर 2 बजे खेला जाएगा। इसके बाद शाम 4 बजे से पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।
