Wednesday, November 12, 2025
Home Latest ध्रुव जुरेल ने भारत ए के लिए लगातार दूसरा शतक जड़ा

ध्रुव जुरेल ने भारत ए के लिए लगातार दूसरा शतक जड़ा

टेस्ट एकादश के लिए अपना दावा किया मजबूत

by Khel Dhaba
0 comment

बेंगलुरु, 8 नवंबर। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए शनिवार को दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ चार दिवसीय मैच की दूसरी पारी में नाबाद 127 रन की दमदार पारी खेली। यह उनका इस सीरीज़ में लगातार दूसरा शतक रहा, जिससे भारत ‘ए’ की स्थिति बेहद मजबूत हो गई और साथ ही उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम में चयन के लिए अपना दावा और पुख्ता कर लिया।

यह भी पढ़ें : एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर समाधान की दिशा में काम शुरू

भारत ए की मजबूत स्थिति

भारत ‘ए’ ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 382 रन बनाकर घोषित की, जिससे टीम की कुल बढ़त 416 रन की हो गई। दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए थे। स्टंप्स के समय लेसेगो सेनोक्वेन (9) और जॉर्डन हरमन (15) क्रीज पर टिके हुए थे। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अब भी 392 रनों की जरूरत है।

जुरेल-दुबे की शानदार साझेदारी

जुरेल ने छठे विकेट के लिए हर्ष दुबे (84) के साथ 184 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने विपरीत परिस्थितियों में धैर्यपूर्ण और क्लासिकल बल्लेबाजी की। जुरेल ने 83 गेंदों में अर्धशतक और फिर 159 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जबकि दुबे ने 76 गेंदों पर पचासा ठोका।

यह भी पढ़ें : ISSF विश्व चैंपियनशिप : रविंदर सिंह ने 50 मीटर पिस्टल में जीता स्वर्ण पदक

जुरेल की पारी में कट, ड्राइव और फ्लिक जैसे खूबसूरत शॉट्स शामिल रहे। उन्होंने एक भी जोखिम भरा शॉट नहीं खेला और दक्षिण अफ्रीका ए के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। दुबे को जब शून्य पर जीवनदान मिला, तब काइल सिमोंड्स ने मोरेकी की गेंद पर शानदार कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत किया।

ऋषभ पंत की चोट और आक्रामक पारी

कप्तान ऋषभ पंत को दिन के पहले सत्र में तीन बार गेंद लगने के कारण ‘रिटायर्ड हर्ट’ होना पड़ा। उन्हें तेज गेंदबाज शेपो मोरेकी की गेंद हेलमेट, कोहनी और पेट पर लगी। हर बार उन्हें चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी। कोच ऋषिकेश कानिटकर ने एहतियात के तौर पर उन्हें वापस लौटने को कहा, हालांकि पंत बल्लेबाजी जारी रखना चाहते थे।

बाद में लौटकर उन्होंने 54 गेंदों पर 65 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे। उनके आउट होने के तुरंत बाद भारत ‘ए’ ने पारी घोषित कर दी।

पहली पारी में भी जुरेल का जलवा

जुरेल ने इस मैच की पहली पारी में भी नाबाद 132 रन बनाए थे। इस तरह उन्होंने मैच में कुल 259 नाबाद रन जोड़कर अपनी शानदार निरंतरता दिखाई। इस प्रदर्शन से उन्होंने यह साबित किया कि वह लंबे प्रारूप में भरोसेमंद विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड में अपनी जगह के मजबूत दावेदार बन चुके हैं।

यह भी पढ़ें :बारिश के कारण भारत बनाम पांचवां टी20 मैच रद्द

दक्षिण अफ्रीका ए की गेंदबाजी

दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के लिए ओकुहले सेले तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उनके अलावा मोरेकी और वान वुरेन को एक-एक विकेट मिला। भारत ‘ए’ की पारी में शुरुआती झटके मिलने के बाद जुरेल, दुबे और पंत ने मोर्चा संभालते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें : 23वीं बिहार राज्य सबजूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

जुरेल का टेस्ट भविष्य

वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली टेस्ट श्रृंखला में ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में जुरेल ने भारत की ओर से विकेटकीपिंग की भूमिका निभाई थी और दूसरे टेस्ट में शतक भी जड़ा था। अब जबकि पंत चोट से उबर चुके हैं, जुरेल का यह प्रदर्शन चयनकर्ताओं को कठिन निर्णय लेने पर मजबूर कर सकता है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि जुरेल का यह निरंतर प्रदर्शन उन्हें भारत की टेस्ट एकादश के बेहद करीब ले आया है।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights