धनबाद, 29 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के मौके पर धनबाद जिला ओलम्पिक संघ ने तीन दिवसीय खेल कार्यक्रम की शुरुआत की। आयोजन का पहला दिन दून पब्लिक स्कूल, धनबाद में बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता को समर्पित रहा। इस विशेष दिन का आयोजन युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार देशभर में जनभागीदारी और उत्साह के साथ किया जा रहा है।
प्रतियोगिता से पहले जिला ओलम्पिक संघ के महासचिव रंजीत केशरी ने हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की संक्षिप्त जीवनी प्रस्तुत की और खिलाड़ियों को उनके योगदान से प्रेरणा लेने की अपील की।
मुख्य मुकाबले में दून योद्धा और झारखंड ग्रीन की टीमें आमने-सामने हुईं। खिलाड़ियों की फुर्ती, दमखम और तेज़ रफ्तार मूव्स ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। तालियों और नारों से गूंजते माहौल में दून योद्धा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17-12 से जीत दर्ज की और ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया।
कार्यक्रम में दून पब्लिक स्कूल के उप निदेशक सुनील कुमार, जिला ओलम्पिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष रेज़ा इस्तियाक़, कोषाध्यक्ष पवन कुमार बरनवाल, उप प्राचार्य प्रिय रंजन कुमार, एडमिनिस्ट्रेटर दिव्यांश सिंह और कोऑर्डिनेटर जया चक्रवर्ती समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। स्पर्धा का तकनीकी संचालन मृदुल बोस ने किया, जबकि देबाशीष डे और अतनु सरकार ने स्कोरिंग की जिम्मेदारी निभाई।
समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीम को अतिथियों ने मैडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
जिला ओलम्पिक संघ ने बताया कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के अंतर्गत कल क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।