पटना, 1 सितंबर। बिहार राज्य कबड्डी संघ के मार्गदर्शन में स्थानीय सिटी सेंटर मॉल द्वारा आयोजित पटना कबड्डी लीग 2024 के दूसरे संस्करण का खिताब देव योद्धा ने जीत लिया। फाइनल में देव योद्धा ने पाटलिपु्त्र पल्टन को 40-31 से पराजित किया। सिटी सेंटर मॉल के ऑपरेशन हेड अरविन्द कुमार मिश्रा, बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमेन कुमार विजय सिंह एवं सुनील सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
इस मैच में देव योद्धा की तरफ से हर्ष, विकास, अमित एवं अभिषेक ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में लीग इंचार्ज आभिषेक कुमार, राणा रणजीत सिंह, जय शंकर चौधरी, एनआईएस प्रशिक्षक भवेश कुमार ने अग्रणी भूमिका निभाई।








