पटना। पूर्णिया में डिजायर क्रिकेट लीग का आयोजन आगामी 16 दिसंबर से किया जायेगा। मैच का आयोजन शहर के गुलाबबाग स्थित ग्रीन वैली कैंपस के डिजायर Sports Complex में होगा। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट (एनआईओसी, NIOC) की 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी एकेडमी के ऑनर अमन सचदेवा ने दी। टीम पूर्णिया के लिए रवाना हो गई। टीम की कमान अमन गोस्वामी को सौंपी गई है।
अमन सचदेवा ने बताया कि हमारा प्रयास है कि टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी और हम खिताब जीत कर लायेंगे। उन्होंने कहा कि इस नवनिर्मित क्रिकेट एकेडमी में न केवल खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जाती है बल्कि हमारा प्रयास होता है कि प्लेयर को मैच भी मिले।
डिजायर क्रिकेट लीग में छह टीमें खेलेंगी। मैच 40-40 ओवरों का खेला जायेगा। मैच लीग कम नॉकआउट आधार पर खेला जायेगा। लंच आयोजकों द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। लाल गेंद से मैच होगा जो आयोजक मुहैया करायेंगे। बाहरी खिलाड़ियों को रहने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बॉलर को विशेष पुरस्कार दिये जायेंगे।
टीम इस प्रकार है : अमन गोस्वामी (कप्तान), विकास शुक्ला (उपकप्तान), आयुष शुक्ला, रिषभ पंत, कुश, लव, सूर्यम (विकेटकीपर), अनुपम, तुषार, ए महबूब, आदित्य, मनीष, देवाशीष।
एकेडमी के बारे में
नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर भिखुआ मोड़ से थोड़ा आगे हाइवे से दो सौ मीटर की दूरी पर अवस्थित है। यहां आप अपनी गाड़ी से जा सकते हैं। ऐसे यहां जाने के लिए ऑटो मीठापुर समेत पटना बाईपास से मिल जाता है। आने वाले दिनों में एकेडमी राजधानी से बस सेवा की शुरुआत भी कर सकता है। एकेडमी लगभग साढ़े सात बिगहा में फैला है। यहां दो सीमेंटेड और एक एस्टो टर्फ विकेट है। तीन प्रैक्टिस टर्फ विकेट है। साथ में तीन टर्फ विकेट मैच के लिए उपलब्ध होगा। बॉलिंग मशीन के अलावा स्पीड गन की सुविधा है। बिहार में पहली स्पीड गन मशीन लगाया जा रहा है जिससे गेंदबाज अपनी स्पीड को माप सकेंगे।