पटना, 22 दिसंबर। अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी ग्राउंड पर सोमवार यानी 23 दिसंबर से दिल्ली कैपिटल्स अल्फा क्रिकेट जूनियर लीग की शुरुआत होगी। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों का चयन पिछले दिनों सेलेक्शन ट्रायल के जरिए किया गया है।
पहले दिन कैपिटल्स स्ट्राइकर्स का मुकाबला अल्फा वारियर्स और दिल्ली डायमामोस का मैच ब्लेजिंग टाइटंस से होगा।
टीम इस प्रकार है
कैपिटल्स स्ट्राइकर्स : शानश्वत कुमार (कप्तान), विवेक कुमार, याशिका, यश राज, उमंग सिंह, सारांश, आदित्य सिंह, तनुजा, यग राज, अंकुश आनंद, आशीष (उपकप्तान), आयुष, अंकित, जयराज कुमार, श्रेयांश कुमार।
अल्फा वारियर्स : अनुराग कश्यप (कप्तान), विराट सिंह, शिख रानी, आयुष, आरव मिश्रा, मोहित सिए, श्रिया, युवराज सिंह (उप कप्तान), वेदांत वरुण, सैयद समीर, रितिक राज, अभय कुमार, अनुष्का सिंह, उज्ज्वल कुमार।
दिल्ली डायनामोज : सुमित पटेल (कप्तान), शक्ति (उपकप्तान), सृष्टि, प्रिंस कुमार, आरव मिश्रा, आयुष्मान, कार्तिक सिंह, अमन कुमार, बाल्मिकी, अन्वेष वत्स, रोहित, अभिजीत, अभिषेक, अरशित, यश राज।
ब्लेजिंग टाइटंस : तेजस्वी चौहान (कप्तान), आदित्य सिंह, नीतीश कुमार, आदित्य राज, आदित्य उपाध्याय (उपकप्तान), आदित्यज राज, अभिषेक कुमार, शौर्य कुमार, अभि आकाश, मासूम राज, इशु, प्रतीक सिन्हा, सारांश कुमार विश्वकर्मा, शिवांश देव।