पटना। मंगलवार की शाम शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्रन शंकरण पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में चल रहे राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के (बैच नंबर -२) प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचकर प्रशिक्षक व प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
दीपक कुमार सिंह अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग ने अपने अनुभवों के आधार पर तैयार किए गए TOPIC – Healthy life: Who doesn’t want it ? विषय पर व्याख्यान भी दिया। अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कुमार (एनआईएस एथलेटिक्स प्रशिक्षक सह शारीरिक शिक्षा शिक्षक, बापू स्मारक महिला उच्च विद्यालय) ने किया।
इस अवसर पर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की अपर राज्य परियोजना निदेशक श्रीमती किरण कुमारी, एएसपीओ अभिलाषा झा, यूनिसेफ कंसल्टेंट धर्मवीर, निशांत, प्रशिक्षक मृत्युंजय, डब्लू आदि उपस्थित थे।
बैच नंबर -२ जिसका प्रशिक्षण 11 -13 जूलाई 2022 तक चलेगा में कुल आठ जिलों (अररिया,अरवल, औरंगाबाद,बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर एवं मधुबनी) के शारीरिक शिक्षा शिक्षक भाग ले रहे हैं।