छपरा। सारण जिला क्रिकेट संघ की अत्यावश्यक बैठक स्थानीय जन्नत विवाह भवन छपरा में संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में सारण प्रीमियर लीग का आयोजन छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में कराने का निर्णय लिया गया।
इस प्रतियोगिता में आठ टीमों को रखा गया है। हर टीम के अलग-अलग मेंटर होंगे। दहियावा टाईगर्स के मेंटर चन्दन शर्मा, मोबलीटी किंग के शनीष अर्नव, परसा वारीयर्स के ओम प्रकाश यादव, कुन्दन क्रिकेट एकेडमी के रवि राय, टीम छपरा के राजेश फैशन, स्टार इलेवन के चन्द्र किशोर राय, डी मेराज के सुमीत श्रीवास्तव, नयागांव लायन्स के रोहित यादव होंगे।

आयोजन समिति के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों की बोली 24 मार्च 2021 को जन्नत विवाह भवन छपरा में अपराह्न 2 बजे दिन से लगाई जायेगी। बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गया। बैठक में संजय कुमार सिंह, विभूति नारायण शर्मा, रजनीश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, सुनील कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, राजेश राय, भूपेंद्र नारायण सिंह दिनेश पर्वत, राहुल कुमार, कुमार कुणाल, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।


