अररिया, 22 नवंबर। स्थानीय अररिया कॉलेज स्टेडियम में अररिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही 34वीं भागीरथी गंगा अररिया जिला क्रिकेट लीग ( कॉनसम ट्रॉफी ) का 12वां मैच डीसीए येलो ने हामिद क्रिकेट क्लब, जोगबनी को 30 रन से हराया।
डी सी ए येलो ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन ही बनाये।
डीसीए येलो की ओर से शुभम कुसुम ने 42 रन, समिति ने 27 और मुर्शीद ने 22 रन का योगदान दिया।
हामिद क्रिकेट क्लब की तरफ से आसिफ ने 2, मानव ने 2 विकेट और अर्पित ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में हामिद क्रिकेट क्लब की टीम 23.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना पाई।
हामिद क्रिकेट क्लब की तरफ से फहद ने 39 रन, रफीक ने 20 रन और आशिफ ने 15 रन का योगदान दिया।
डीसीए येलो की तरफ से सैफ ने 3 विकेट, शाहनूर ने 3 विकेट और शुभम कुसुम ने 2 विकेट चटकाए।
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार डी सी ए येलो के शुभम कुसुम को दिया गया।
मैच में अंपायर की भूमिका में अनिकेत झा तथा अश्वनी कुमार थे।
कल का मैच
एंबीशन क्रिकेट क्लब, जोकीहाट और डी सी ए ग्रीन के बीच खेला जाएगा।