मधेपुरा। बिहारीगंज के राम जानकी संत महंत उच्च विद्यालय तुलसिया के प्रांगण में 24 मार्च से 25 मार्च तक रात्रि कबड्डी प्रतियोगिता का सुदूर ग्रामीण इलाके में पहली बार आयोजन किया जा रहा है जिसमें 8 टीमें हिस्सा लेगी। आयोजन समिति के तानसेन यादव ने मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार को आवेदन देकर आयोजन आयोजित करने का आग्रह किया। सहमति देते हुए सचिव श्री कुमार ने सहमति देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के संयोजक सुशांत कुमार को बनाया गया। प्रतियोगिता का पर्यवेक्षक बिहारीगंज कबड्डी संघ के सचिव प्रेम शंकर कुमार को बनाया गया। प्रतियोगिता में कुल 8 टीम भाग लेगी। नॉक आउट पद्धति से खेले जाए सचिव श्री कुमार ने बताया कि यह इनामी प्रतियोगिता है विजेता खिलाड़ियों और उपविजेता खिलाड़ियों को नकद राशि तथा कब और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। 15 तकनीकी पदाधिकारियों को लगाया गया है। मौके पर मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव खेल शिक्षक रितेश रंजन, कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार, खेल शिक्षक मनोज कुमार, वरीय खिलाड़ी रूपेश कुमार, सौरभ कुमार मौजूद थे।
1