पटना। पटना शतरंज अकादमी, ब्रेन गेम शतरंज अकादमी, नई दिल्ली एवं जमशेदपुर शतरंज अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में दशमेश खुली आॅनलाईन ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 23 जुलाई को संध्या 8.00 बजे से Lichess.com पर की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के आयोजन सचिव, पटना जिला शतरंज संघ के सचिव सह पटना शतरंज अकादमी के सचिव राकेश रंजन ने बताया कि डिजिटल रुप में आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों को एक मैच के लिए 3-3 मिनट का समय दिया जायेगा जिसमें खिलाड़ियों को अपने मैच समाप्त करने हैं। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के लगभग 400 खिलाड़ी भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता पूर्ण रुप से निःशुल्क है।
प्रतियोगिता में प्रथम 15 स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा साथ हीं अंडर 10, अंडर 15 आयु वर्ग एवं महिला वर्ग के 3-3 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा एक वरिष्ठ खिलाड़ी को भी पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि इस प्रतियोगिता के निदेशक नेशनल इंस्ट्रक्टर राजेश रंजन होंगे। आयोजन कमिटी के चेयरमैन नई दिल्ली के पूर्व राष्ट्रीय जूनियर चैम्पियन एवं फिडे इंस्ट्रक्टर गुरप्रीत पाल सिंह हैं।
आयोजन कमिटी में जमशेदपुर शतरंज अकादमी, जमशेदपुर के सचिव प्रीतम सिंह, फिडे इंस्ट्रक्टर एस0 सी0 सुब्रह्मण्यम एवं फिडे इंस्ट्रक्टर रवि कुमार शामिल हैं जबकि प्रतियोगिता के निरीक्षण के लिए एन्टी चिटिंग टीम में ब्रेन गेम शतरंज अकादमी, नई दिल्ली के सचिव करुण दुग्गल, राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहन शाण्डिल्य, फिडे इंस्ट्रक्टर रुपेश रंजन, पटना जिला शतरंज संघ के कार्यकारी सचिव सुधीर कुमार मिश्रा, एवं आलोक प्रियदर्शी को शामिल किया गया है।
8
previous post