दरभंगा, 22 नवंबर। स्थानीय डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में मिथिला क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में संदीप ड्रीम इलेवन और अल हेलाल यूथ इलेवन ने जीत हासिल की।
संदीप ड्रीम इलेवन की टीम ने डॉन बोस्को नाईट राइडर्स की टीम को 6 विकेट और अल हेलाल यूथ इलेवन की टीम ने डब्लू एच मेमोरियल इलेवन की टीम को 7 विकेट हराया।
पहला मैच
शुक्रवार यानी 22 नवंबर को खेले गए पहले मैच में डॉन बोस्को नाइट राइडर्स इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर मे 8 विकेट खोकर 96 रन बनाये। कप्तान भाषवान भारद्वाज ने 33 रन और मनीष कुमार ने 31 रन की पारी खेली।
संदीप ड्रीम इलेवन टीम की ओर से कप्तान त्रिपुरारी केशव ने 4 विकेट, अमित ने 2 विकेट, सुभाष और जिम्मी ने 1-1विकेट चटकाये।
जबाब में संदीप ड्रीम इलेवन की टीम 12.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 99 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया। अनिकेत कुमार ने 39 रन, सुभाष ने 14 रन, कप्तान त्रिपुरारी केशव ने नाबाद 15 रन और सचिन ने 12 रन बनाये।
डॉन बास्को नाईट राइडर्स टीम की ओर से अनिकेत, मनीष और कप्तान भाषवान ने 1-1 विकेट चटकाये। मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार कप्तान त्रिपुरारी केशव को दिनेश कुमार सहनी के हाथों नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया।



दूसरा मैच
दूसरे मैच में डब्लू एच मेमोरियल इलेवन की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवर में मात्र 65 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कप्तान राजेश कुमार ने नाबाद 26 रन की पारी खेली।
अल हेलाल यूथ टीम की ओर से शिवम ने 4, कप्तान मयंक कुमार ने 2, विकास ने 3 और दिलीप ने 1 विकेट चटकाये।
जबाब में अल हेलाल यूथ इलेवन की टीम 10.1 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत के लिए 66 रन बना मैच 7 विकेट से जीत लिया। कप्तान मयंक कुमार ने 11 रन और शुभम लखमानी ने 23 रन बनाया।
डब्लू एच मेमोरियल इलेवन टीम के गेंदबाज अभिलाष ने 2 विकेट और हिमांशु ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवम कुमार को चन्दन कुमार के हाथों नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया। मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह व ओम प्रकाश राय, स्कोरर मनीष कुमार थे।
प्रतियोगिता के संयोजक व सचिव साजिद हुसैन व राशिद हुसैन ने बताया कि शनिवार को पहला मैच डॉ फेजुल हसन इलेवन बनाम संदीप ड्रीम इलेवन के बीच और दूसरा मैच अल हेलाल यूथ इलेवन बनामडॉन बास्को नाईट राइडर्स इलेवन टीम के बीच खेला जायेगा। मौके पर उमर अली खान, सुभाष शर्मा सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।